मनोरंजन

‘न्यूड’ को बिना कट के मिला A सर्टिफिकेट, फिल्म फेस्टिवल से हुई थी बाहर

nude film 'न्यूड' को बिना कट के मिला A सर्टिफिकेट, फिल्म फेस्टिवल से हुई थी बाहर

नई दिल्ली। न्यूड फिल्म के लिए सेंसर बोर्ड ने रिलीज का रास्ता साफ कर दिया है और बिना कट के फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया है।गोवा फिल्म फेस्टिवल में दो फिल्मों को लेकर जमकर विवाद हुआ था।इसमें दो फिल्म सेक्सी दूर्गा और न्यूड थीं जिसे फिल्म फेस्टिवल से बाहर कर दिया गया था।

 

nude film 'न्यूड' को बिना कट के मिला A सर्टिफिकेट, फिल्म फेस्टिवल से हुई थी बाहर

न्यूड फिल्म को फिल्म फेस्टिवल से बाहर का रास्ता दिखाए जाने पर जूरी प्रमुख सुजॉय घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।13 सदस्यीय जूरी ने इन फिल्मों को शामिल किया था लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन्हें सूची से बाहर कर दिया था।

फिल्म के निर्देशक रवि जाधव ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है। सेंसर बोर्ड से बिना कट के रिलीज होने पर जाधव ने लिखा कि विद्या बालन के नेतृत्व वाली सीबीएफसी की स्पेशल जूरी ने हमारी फिल्म को स्टैंडिग ओवेशन दिया। आपके इस सपोर्ट के लिए शुक्रिया।

Related posts

हैप्पी बर्थडे बेबी डॉल: इन तीन गानों ने उड़ाई लोगों की नींद

mohini kushwaha

खेल आधारित फिल्मों में काम चाहती हैं सोनाक्षी

bharatkhabar

‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ का रिव्यू आया सामने, बताया बासी और बोरिंग

mohini kushwaha