Breaking News featured देश राज्य

अब पाक के बजाय पीडीपी और एनसी दे रहे न्यूक्लियर की धमकी

narendra modi pm अब पाक के बजाय पीडीपी और एनसी दे रहे न्यूक्लियर की धमकी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल को होनी है। हर दल के नेता रैलियां कर रहे हैं, एक-दूसरे पर बयानबाजी जारी है। यहां हम आप तक चुनाव से जुड़े हर अपडेट पहुंचा रहे हैं। चुनाव से जुड़ी दिनभर की गतिविधियां जानने के लिए यहां बने रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी जम्मू के कठुआ और उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ और मुरादाबाद में रैली करेंगे।
पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘बरसों से जो इनके मन में था, चोरी छिपे जिस मसले पर ये काम कर रहे थे वो कहकर सामने आ गया है। ये जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने, खून खराबे और अलग प्रधानमंत्री बनाने की धमकी दे रहे हैं। पहले पाकिस्तान भी न्यूक्लियर की धमकी देता रहता था, इनके न्यूक्लियर की हवा निकली की नहीं। अब ये भी धमकी दे रहें हैं।’ उन्होंने कहा कि न्याय का ढोंग करने वाली कांग्रेस, क्या कभी कश्मीरी पंडितों को न्याय दिला पाई? क्या कभी 84 के दंगों में मारे गए सिख भाई-बहनों,बहू-बेटियों को कांग्रेस न्याय दिला पाई।
मोदी ने कहा, ‘देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नजर आने लगा है। महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है।’ पीएम मोदी ने कठुआ में कहा, ‘भारत के लोकतंत्र की ताकत को आपने पहले चरण में सिद्ध किया है। जम्मू और बारामुला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को कड़ा जवाब दिया है।’

Related posts

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़,2 आतंकी ढेर

rituraj

पॉलिथिन का उपयोग रोकने के लिए निगम ने किया 11 टीमों का गठन

Rani Naqvi

दिल्ली में सीएए के प्रदर्शन को लेकर हिंसा, पेट्रोल पंप, मजार, दुकान और घरों को लगाई आग

Rani Naqvi