featured यूपी

लखनऊ: पर्यावरण के लिए आगे NSG के जवान, भविष्य के लिए लिया यह संकल्प

लखनऊ: पर्यावरण के लिए आगे NSG के जवान, भविष्य के लिए लिया यह संकल्प

लखनऊ: पर्यावरण बचाओं के तहत आयोजित एनएसजी प्लान्टेशन ड्रॉइव2021 के तहत टास्क फोर्स लखनऊ स्थित एनएसजी द्वारा वन विभाग के सहयोग से रिजर्व फोरेस्ट कुकरैल में पौधारोपण किया गया। इस दौरान इमली,आवला,जामुन मोलसरी तथा सहजन जैसे पौधे लगाए गए।WhatsApp Image 2021 07 19 at 19.49.25 लखनऊ: पर्यावरण के लिए आगे NSG के जवान, भविष्य के लिए लिया यह संकल्प

एनएसजी टीम ने किया वृक्षारोपड़

वृक्षारोपण दौरान एनएसजी टास्क फोर्स लखनऊ के देशराज,टीम कमांडर,राकेश टीन कमान्डर,सुनील टीम कमांडर,प्रदीप टीम कमांडर, सुमेर सिंह सहायक कमांडर व अन्य मार्मिको में भागेदारी की साथ ही वन विनाग की सतरफ से दिनेश, रामप्रकाश, विकाश तथा अशोक कुमार आदी उपस्थित रहें।

सभी जवानों ने लिया संकल्प

सभी जवानों ने इस दौरान न केवल पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया अपितु भविष्य में भी इसी तरह के पौधारोपण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करते रहने का भी संकल्प लिया।
सभी जवानों ने इस दौरान न केवल पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया अपितु भविष्य में भी रमी तरह के पौधारोपण कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करते रहने का भी संकल्प लिया।

Related posts

राजनाथ सिंह के बाद योगी आदित्यनाथ ने किए बतौर सीएम रामलला के दर्शन

piyush shukla

टोक्यो ओलिंपिक: हॉकी सेमीफाइनल में बेल्जियम से हारा भारत, रेसलिंग में सोनम मलिक को भी मिली शिकस्त  

Rahul

माँ ज्वाला देवी 35 वर्षों बाद निज मन्दिर से निकली बाहर, पहुंची बदरीनाथ धाम

Rahul