featured देश राज्य

15 अगस्त मनाने आए एनआरआई की हत्या, 25 साल पहले छोड़ चुके थे देश

gurugram 15 अगस्त मनाने आए एनआरआई की हत्या, 25 साल पहले छोड़ चुके थे देश

नई दिल्ली। 25 साल से अमेरिका में रह रहे एनआरआई हर साल 15 अगस्त के मौके पर भारत आते थे और स्वतंत्रता दिवस अपने देश में मनाते थे। यह थे गुड़गांव के सोमोउ बलाया जिनकी बुधवार को डीएलएफ 2 में हमले में मौत हो गई। उनके भतीजे अभिषेक सिंघल बताते हैं कि ‘वह 25 साल पहले भारत छोड़ गए थे, और अमेरिका में बस गए थे, लेकिन हर साल जून में भारत आते थे और स्वतंत्रता दिवस मनाकर वापस अमेरिका चले जाते थे। हमने कल्पना नहीं की थी कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी।

 

gurugram 15 अगस्त मनाने आए एनआरआई की हत्या, 25 साल पहले छोड़ चुके थे देश

पत्नी गीता और 15साल के बेट राजा कृष्णन के साथ रहते थे

आईएएस के खिलाफ 8216 आप 8217 का विरोध मार्च, संसद मार्ग पर धारा 144 लागू

बता दें कि सोमौ बालया ने टेक्सस में आईटी कंपनी शुरू की थी जहां वह अपनी पत्नी गीता और 15साल के बेट राजा कृष्णन के साथ रहते थे। जून में अमेरिका में स्कूल का सत्र समाप्त होता है, हर साल परिवार अपनी छुट्टियां भारत में बिताता था। सिंघल का कहना है कि पहले वह रिश्तेदार के घर या फिर होटल में रुकते थे, लेकिन पांच साल मेरे अंकल ने डीएलएफ फेज -1 में घर खरीद लिया था। निचला फ्लोर बिक गया था, तो उन्होंने पहला फ्लोर उन्होंने खुद के पास रखा। उनकी गैर मौजूदगी में केयरटेकर उनके घर की देखभाल करते थे।

वहीं पड़ोसियों के मुताबिक, परिवार के सदस्यों ने सुबह ही स्वतंत्रता दिवस के जश्न में हिस्सा लिया था और वहां मौजूद ज्यादातर लोगों से बातचीत की थी। एक पड़ोसी ने बताया, ‘उन्हें शनिवार को वापस लौटना था। सोमौ मृदुभाषी थे और कभी नहीं सोचा था कि उनके साथ ऐसा हो जाएगा। पड़ोसी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी ने बुधवार शाम 5 बजे पहुंच कर गीता को सोमौ की मौत की जानकारी दी। अभिषेक ने बताया, ‘मुझे नहीं पता कि मेरे अंकल की क्यों हत्या हुई। वह शाम 4 बजे अपने बेटे राजा को डीएलएफ 2 स्थित स्वीमिंग क्लास ले जाने के लिए निकले थे। तीन घंटे के बाद हमें उनकी मौत की जानकारी मिली।

Related posts

सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की अमित शाह के साथ पूजा

Rahul srivastava

मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना लहू से मेरी पेशानी पर हिंदुस्तान लिख देना…

Rozy Ali

आतंकियों को अपना हीरो बनाकर, क्या साबित करना चाहता है पाकिस्तान?

Rahul srivastava