मनोरंजन

आजकल के लोग सोचते हैं कम : अमिताभ

amitab आजकल के लोग सोचते हैं कम : अमिताभ

मुंबई| फ्रांस के नीस में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि आज के समय में लोग कहीं बैठकर विभिन्न मुद्दों पर आपस में सोचना-विचारना जरूरी नहीं समझते और न ही इसकी कोशिश करते हैं। नीस शहर में बासटिल डे (राष्ट्रीय दिवस) के मौके पर आतिशबाजी देखने उमड़े लोगों के बीच एक आतंकवादी असलहों से भरा ट्रक लेकर जा घुसा। इस घटना में 84 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से एक तिहाई लोगों की हालत गंभीर है।

Amitabh Bachhan

अमिताभ ने कहा, “क्या कोई कई दिन, शाम और रातें समुद्र किनारे रेत पर चलते हुए बिता सकता है? आज एक इंसान भारी दिल के साथ इस प्रकार की घटनाओं की खबर सुनते हुए नींद से जागता है।”

अभिनेता ने कहा, “इस प्रकार की तबाही और बर्बादी का वर्णन करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं। क्या हम बैठकर इस बारें में आपस में बात कर ऐसी घटनाओं को रोक नहीं सकते? या फिर शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना नहीं कर सकते?”

अमिताभ ने कहा कि आज के समय में लोगों में सोचने और समझने की क्षमता की काफी कमी है। इस प्रकार की चीजों से गुजरने के बारे में सोचा गया था?

उन्होंने कहा, “मुझे तो नहीं लगता। अंत जीवन की पूर्णता का अर्थ है। क्या जीवन देने वाला हमारे लिए इससे बेहतर चीजें नहीं सोच सकता?”
(आईएएनएस)

Related posts

कुशाल ने उड़ाया नाागिन का मजाक, एकता से मिला करारा जवाब

Vijay Shrer

‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में जल्द ही नजर आंएगी परिणीति चोपड़ा, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग

Aman Sharma

भारत के सबसे अमीर शख्स की बेटी की कैसी है लवस्टोरी-जाने

mohini kushwaha