नई दिल्ली। आज के समय में भारत में आधार ही आपकी सबसे पड़ी पहचान है और अब तो आधार को आपके सभी जरुरी कागजों से लिंक कराना जरुरी है।आधार की प्रामाणिकता के लिए फिंगर प्रिंट और आईरिस के मामले में दिक्कत आ रही है।इसको लेकर एक नया फीचर इसमें शामिल किया गया है।
भारतीय पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सोमवार को घोषणा कर बताया गया कि इसमें तीसरा विकल्प चेहरा होगा।आपके चेहरे को भी आधार में रखा जाएगा। यूआईडएआई ने आधार सत्यापन के लिये उंगुली के निशान तथा आंख की पुतलियों के अतिरिक्त चेहरे की पहचान को भी शामिल करने की अनुमति दे दी है। यह नया फीचर 1 जुलाई से शुरू होगा।
हालांकि आधार का इस्तेमाल पहचान साबित करने के लिए पहचान साबित करने के लिए होता है, लेकिन इसे नागरिकता का सबूत नहीं माना जा सकता। अभी स्थिति यह है कि यूआईडीएआई ने फिंगर प्रिंट और आइरिस को पहचान के लिए मान्यता दे रखी है।