featured Breaking News देश

अब आपका चेहरा भी होगा आधार की पहचान, 1 जुलाई से लागू

card अब आपका चेहरा भी होगा आधार की पहचान, 1 जुलाई से लागू

नई दिल्ली। आज के समय में भारत में आधार ही आपकी सबसे पड़ी पहचान है और अब तो आधार को आपके सभी जरुरी कागजों से लिंक कराना जरुरी है।आधार की प्रामाणिकता के लिए फिंगर प्रिंट और आईरिस के मामले में दिक्कत आ रही है।इसको लेकर एक नया फीचर इसमें शामिल किया गया है।

 

card अब आपका चेहरा भी होगा आधार की पहचान, 1 जुलाई से लागू

भारतीय पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सोमवार को घोषणा कर बताया गया कि इसमें तीसरा विकल्प चेहरा होगा।आपके चेहरे को भी आधार में रखा जाएगा। यूआईडएआई ने आधार सत्यापन के लिये उंगुली के निशान तथा आंख की पुतलियों के अतिरिक्त चेहरे की पहचान को भी शामिल करने की अनुमति दे दी है। यह नया फीचर 1 जुलाई से शुरू होगा।

हालांकि आधार का इस्तेमाल पहचान साबित करने के लिए पहचान साबित करने के लिए होता है, लेकिन इसे नागरिकता का सबूत नहीं माना जा सकता। अभी स्थिति यह है कि यूआईडीएआई ने फिंगर प्रिंट और आइरिस को पहचान के लिए मान्यता दे रखी है।

Related posts

प्रदूषण फैलाने वाले को 5 साल की सजा, सीजेआई ने कहा- साइकिल निकालने का आ गया वक्त

Trinath Mishra

भारत में ट्रेन हादसों को अंजाम देने वाला नेपाल से किया गया गिरफ्तार

kumari ashu

विधायक विशवेंद्र सिंह ने इंटरलॉकिंग खरंजा का किया लोकार्पण

Samar Khan