बिज़नेस

अब रूपए 999 में मिलेगा 15,600 mAh का पावरबैंक

bu अब रूपए 999 में मिलेगा 15,600 mAh का पावरबैंक

नई दिल्ली। अब आप भी जी भर के फोन पर बातें कर सकते हैं, जी हां दिल्ली की एक कंपनी यूआईएमआई टेक्नोलॉजी ने सोमवार को 999 रुपये की कीमत में 15,600 एमएएच क्षमता की बैट्री वाला यूआईएमआई यू8 पावर बैंक लॉन्च किया। पावरबैंक में फिटचार्ज टैक्नाॅलजी को यूज किया गया है जिससे उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन को सीधे जोड़ सकते हैं, बिना पावर बटन को ऑन किए।

bu अब रूपए 999 में मिलेगा 15,600 mAh का पावरबैंक

बिंगो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के विपणन प्रबंधक अभिनय प्रताप सिंह ने कहा, “कई उपयोगी फीचर्स के साथ और बेहद कम कीमत पर इस उपकरण के साथ हम सफलता की नई परिभाषा गढ़ने के प्रति आश्वस्त हैं।” यह पावरबैंक ओवरहीटिंग, शॉर्ट सर्किट तथा ओवरचार्जिग से स्मार्टफोन को सुरक्षा प्रदान करता है, क्योंकि फुल चार्ज होने पर यह खुद डिस्कनेक्ट हो जाता है। यूआईएमआई यू8 काले तथा सुनहरे रंगों में सभी प्रमुख ऑनलाइन स्टोरों पर उपलब्ध है।

Related posts

वित्त मंत्रालय ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाई, 31 दिसंबर हैं तारीख

Samar Khan

तेल हासिल करने के लिए, भारत ने चीन से मिलाया हाथ, हुई चर्चा

mohini kushwaha

एयरटेल ने 97 रुपये का कॉम्बो प्रीपेड प्लान उतारा, यूजर्स को फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा फ्री डाटा

Rani Naqvi