अब तक यूएई अपने यहां काम कर रही अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के कमर्चारियों को सिर्फ तीन साल की वीज़ा देता था। लेकिन अब यूएई ने इसकी अवधि की बढ़ाकर पांच साल कर दिया है। अब यूएई अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को पाच साल की वीज़ा देगा। इसकी जानकारी क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद ने ट्विटर कर दी।
बता दें कि शेख ने ट्वीट कर कहा कि हमारा लक्ष्य कंपनियों को सुविधाएं देना है और उनकी टीमों के लिए पूरे साल कॉन्फ्रेंस, बैठकों, प्रदर्शनियों के लिए दुबई आने जाने को आसान बनाना है। जिसके लिए हमने ये कदम उठाया है। यूएई ने हाल के सालों में कई नए वीज़ा विकल्पों की शुरुआत की है। यूएई ने साल 2019 में गोल्डन वीज़ा शुरू की थी इस साल यूएई ने टूरिस्ट वीज़ा की अवधि पांच साल बढ़ा दी है। जिन्होंने वहाँ लगभग 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (10 दस करोड़ भारतीय रुपये) प्रॉपर्टी में निवेश किए हैं वे पांच साल का रेजिडेंट वीज़ा ले सकते हैं।
इसके लिए प्रॉपर्टी पर उनका तीन साल का मालिकाना हक़ और इसे एकमुश्त ख़रीदा होना चाहिए। न्यूनतम 1,36,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग एक करोड़ भारतीय रुपये) के साथ बिजनेस करने वाला उद्यमी या मान्यता प्राप्त बिजनेस इन्क्यूबेटर में शामिल व्यावसायी छह महीने का वीज़ा ले सकता है, जिसे छह महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है। सेकेंड्री स्कूल में 95 फ़ीसद से अधिक या 3.75 या उससे अधिक ग्रेड पॉइंट एवरेज (जीपीए) वाले छात्र भी अब यहां के लिए पांच साल का वीज़ा ले सकते हैं।