featured यूपी

अब इंट्रीग्रल में हुई ऑक्सीजन की कमी, राजधानी के अस्पतालों में प्राणवायु का ‘टोटा’

सांसद कौशल किशोर ने एक बार फिर उठाई आवाज, ऑक्सीजन किल्लत पर जताई चिंता

लखनऊ। लखनऊ में जगह जगह कोरोना का सितम देखने को मिल रहा है वहीं अस्पतालों में आक्सीजन की भी कमी देखने को मिल रही है। पूरे यूपी में आक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर हाहाकार मचा है तो अब राजधानी लखनऊ के इंट्रीग्रल विश्वविद्यालय में आक्सीजन की कमी हो गई है।

इंट्रीग्रल विवि. ने पत्र लिखकर दी जानकारी 

इस मामले में इंट्रीग्रल विश्वविद्यालय ने पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है। इंट्रीग्रल विश्वविद्याल के पत्र वायरल होते ही हड़कंप मच गया है।

अब इंट्रीग्रल में हुई ऑक्सीजन की कमी, राजधानी के अस्पतालों में प्राणवायु का 'टोटा'

पत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ लिखा है कि अभ मात्र दो घंटे के लिए ही आक्सीजन का बैकअप बचा है।

120 मरीजों को रखा गया है आक्सीजन सपोर्ट पर 

बता दें कि वर्तमान समय में इंटीग्रल विश्वविद्यालय में 120 मरीजो का इलाज ऑक्सीजन सपोर्ट पर किया जा रहा है। राजधानी की तस्वीर हर घण्टे हर पल डरावनी होती जा रही है। पहले मैक्वेल, मेयो, चरक, चंदन अब इंटीग्रल ने भी खड़े किए हाथ। अस्पतालों में भारी किल्लत नही हो पा रही जरूरत की ऑक्सीजन सप्लाई। ऐसे में राजधानी की जनता अब राम भरोसे हो गई।

मरीजों को किया जा रहा वापस

अस्पतालों में अव्यवस्था का आलम ये है कि कहीं पर बेड नहीं मिल रहा है तो कहीं रेमडेसिलविर इंजेक्शन का टोटा है तो कहीं कहीं पर मरीजों को स्ट्रेचर पर ही लिटाकर आक्सीजन दी जा रही है।

वहीं कई प्राइवेट अस्पतालों में भी आक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गए हैं। जिसके कारण मरीजों को वापस किया जा रहा है। वहीं जो मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं उनकी जान को भी संकट पैदा हो गया है। कोरोना काल की ये अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी साबित हुई है।

आक्सीजन की कमी से जूझ रहा लखनऊ

बता दें कि राजधानी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भी अभी कुछ घंटा पहले नोटिस निपका दिया गया है कि यहां आक्सीजन खत्म हो गई है। यहां पर कोविड मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है और जो भर्ती हैं उनको वापस भेजा जा रहा है।

Related posts

Ind vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार 5वीं हार

Rahul

गाजियाबाद: सीएम ने कैलाश मानसरोवर भवन की रखी नींव

Pradeep sharma

आतंकवादियों से लड़ने को पाकिस्तान भारत से मदद क्यों नहीं मांग सकता: राजनाथ सिंह

Rani Naqvi