featured देश

गुजरात : अब स्कूली छात्र अटेंडेंस में ‘जय हिंद’ या ‘जय भारत’ बोलेंगे, नोटिफिकेशन जारी

ेू गुजरात : अब स्कूली छात्र अटेंडेंस में 'जय हिंद' या 'जय भारत' बोलेंगे, नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली: गुजरात में स्कूली छात्रों के लिए आज से नया नियम लागू किया गया है.  आज से स्कूली छात्र अटेंडेंस के समय यस सर या प्रजेंट सर नहीं बोलेंगे. नए नियम के तहत आज से अटेंडेंस के समय ‘जय हिंद’ या ‘जय भारत’ बोलेंगे. अभी तक स्कूली छात्र यस सर प्रजेंट सर बोलते थे.

गुजरात : अब स्कूली छात्र अटेंडेंस में 'जय हिंद' या 'जय भारत' बोलेंगे, नोटिफिकेशन जारी
गुजरात : अब स्कूली छात्र अटेंडेंस में ‘जय हिंद’ या ‘जय भारत’ बोलेंगे, नोटिफिकेशन जारी

जारी किया गया नोटिफिकेशन 

इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय और गुजरात माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्रों को अटेंडेंस के दौरान ‘जय हिंद’ या ‘जय भारत’ बोलना होगा. इससे बचपन से छात्रों में देशभक्ति पैदा होगा.

आजू से लागू हो गये है नियम

नोटिफिकेशन हर जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया गया है और इसे एक जनवरी से लागू करने के लिए कहा गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस फैसले पर अंतिम मुहर गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने लगाई. उन्होंने कहा कि अच्छी पहल की प्रेरणा लेने में कोई बुराई नहीं है. गुजरात में दशकों पहले से यह परंपरा रही है लेकिन यह भुला दिया गया.

इसे भी पढ़ें- मनचलों ने छात्रा के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत

गुजरात सरकार ने राजस्थान के जालोर के रालोद गांव निवासी इतिहास के शिक्षक संदीप जोशी के सुझाव पर नियम लागू किया है. जोशी को शनिवार को अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट के किनारे पर हुए यशवंत राव केलकर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वितरण समारोह में बुलाया गया था.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंडः छेड़छाड़ से परेशान BA की छात्रा ने की आत्म हत्या,भाई के नाम लिखा दर्द भरा सुसाइड नोट

Related posts

अटल बिहारी वाजपेयी की शांति शिखर वार्ता, ये रही मुख्य बातें

mohini kushwaha

सरकार का मंहगी चीजें बेचने वालो पर शिकंजा, बनाई नेशनल एंटी प्रॉफिटिंग अथॉरिटी

Rani Naqvi

28 जून को छावनी में बदल जाएगा चारबाग स्टेशन, होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Aditya Mishra