यूपी

अब प्रदेश की जनता से मुखातिब होंगे सीएम अखिलेश

Akhilesh अब प्रदेश की जनता से मुखातिब होंगे सीएम अखिलेश

Akhileshलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी वर्ष में प्रदेश की जनता से मुखातिब होंगे। उनका प्रदेश का दौरा 23 मई से बरेली व बदायूं से शुरू हो रहा है।

मुख्यमंत्री 23 मई को बदायूं व बरेली जाएंगे। यहां अखिलेश यादव दातागंज (बदायूं) में बदायूं-बरेली 4-लेन मार्ग का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बरेली में विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। लाभार्थियों को ई-रिक्शा, लैपटॉप वितरित करेंगे। 25 मई को मुख्यमंत्री वाराणसी व भदोही के दौरे पर होंगे।

इस दौरान बाबतपुर-भदोही 4-लेन मार्ग पर भिखारीपुर के प्राथमिक स्कूल के पास भदोही-गौरीगंज तथा भदोही-बाबतपुर मार्ग का लोकार्पण करेंगे। भदोही-मीरजापुर मार्ग का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। 28 मई को मुख्यमंत्री कौशांबी जाएंगे यहां वह ओसा में स्थापित नवीन मंडी स्थल पर जनसभा करेंगे। फिर मूरतगंज जाकर कौशांबी-मूरतगंज मार्ग का लोकार्पण करेंगे।

Related posts

कमिश्नर व जिलाधिकारी को झण्डा लगाकर किया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का आगाज

Trinath Mishra

अखिलेश के साथ मंच साझा करते नजर आए मुलायम यादव, शिवपाल को लगा झटका !

mahesh yadav

लखनऊ:  नगर निगम ने खरीदे 110 CNG वाहन, खर्चे में होगी कटौती, समय पर उठेगा कूड़ा

Saurabh