बिज़नेस

अब ATM का रखरखाव भी हो रहा है महंगा, ट्रांजैक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज लेगा बैंक

एटीएम से अब नहीं निकलेगा नकली नोट, सिस्टम को अपडेट कर रहे बैंक

बैंक ग्राहकों के लिए फ्री कैश विड्रॉल लिमिट खत्म होने के बाद ATM से पैसे निकालना भी अब महंगा होने वाला है। दरअसल RBI ने 1 अगस्त 2021 से ATM से फाइनैंशल ट्रांजैक्शन के लिए इंटरचेंज शुक्ल से जुड़े नियमों में बदलाव की अनुमति दे दी है।

इंटरचेंज फीस में हुआ इजाफा

RBI ने ATM इंटरचेंज फीस में इजाफा करते हुए इसे 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया है। बता दें दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालने पर लगने वाली फीस इंटरचेंज फीस होती है। ये बदलाव 1 अगस्त 2021 से लागू होगा। RBI के नियमों के मुताबिक ग्राहक ATM  से 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

ग्राहकों से 21 रुपये वसूलने की इजाजत

वहीं एक जनवरी 2022 से बैंकों को कस्टमर चार्ज के रूप में ग्राहकों से 21 रुपये वसूलने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा ATM ट्रांजैक्शन से फ्री ट्रांजैक्शन के बाद गैर वित्तीय लेनदेन के लिए ग्राहकों को अब 5 रुपये के बदले 6 रुपये देने होंगे।

छोटे शहरों में 5 ट्रांजेक्शन फ्री

बता दें ATM लगाने और इसके रखरखाव की लागत बढ़ने के कारण RBI ने इन चार्जेस को बढ़ाने का फैसला किया है। ग्राहक अभी दूसरे बैंक के ATM से मेट्रो शहरों में 3 और छोटे शहरों में 5 ट्रांजेक्शन फ्री में कर सकते हैं। ये फैसला जून 2019 में भारतीय बैंकों के संगठन के मुख्य कार्यकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया है।

Related posts

पेट्रोल के दाम में लगातार वृद्धि जारी, डीजल के भाव स्थिर

Trinath Mishra

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती

shipra saxena

CCI से एप्पल ने की ये अपील, हटाया जाए इन आरोपों को

Rahul