featured देश

अब घर बैठे ऑनलाइन मंगवायें गंगाजल

GANGA अब घर बैठे ऑनलाइन मंगवायें गंगाजल

नई दिल्ली। अब आपको गंगाजल के लिए तीर्थस्थलों पर जाने की जरूरत नहीं, इसे घर बैठे मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको गंगा जल ऑनलाइन बुक कराना होगा और डाक विभाग आपके घर पर गंगा जल पहुंचा देगा।

GANGA

डिजिटल इंडिया पर पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को यहां कहा कि सरकार अब हरिद्वार और ऋषिकेश से सीधे लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाएगी। इस गंगाजल को ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। इसके लिए डाक विभाग की मदद ली जायेगी। हालांकि सरकार ने अभी तक इसकी कीमत और अन्य जानकारी सार्वजनिक नहीं की हैं।

इस मौके पर उन्होंने डिजिटल इंडिया वैन को भी हरी झंडी दिखाई, जो देशभर में घूमकर योजनाओं का प्रचार करेगी। ई-संपर्क पोर्टल sampark.gov.in और उमंग ऐप को लॉन्च करने के मौके पर प्रसाद ने कहा कि यह लोगों और सरकार के बीच संवाद को बेहतर बनाएगा। नेशनल मीडिया सेंटर में प्रसाद ने केंद्र सरकार की कई नई योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अगले पांच सालों में भारत की अर्थव्यवस्था 10 खरब डॉलर की हो जाएगी।

Related posts

राजकोट में 36 रन से जीत हासिल करने के बाद फेंस पर गरजे विराट कोहली, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

बुधवार को राष्ट्रपति से मिलेंगे राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दल के नेता, कृषि कानून को लेकर राजनीति में हलचलें तेज

Trinath Mishra

NIA और ED ने 10 राज्यों में PFI के ठिकानों पर की छापेमारी, 100 से अधिक लोग किए गिरफ्तार

Rahul