Breaking News दुनिया

पाकिस्तान के साथ अब हमारे वास्तविक संबंधों की हुई शुरुआत : ट्रंप

donald trump पाकिस्तान के साथ अब हमारे वास्तविक संबंधों की हुई शुरुआत : ट्रंप

वॉशिंगटन। पाकिस्तान को लेकर अमेरिका ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान ने सालों से अमेरिका का जबरदस्त फायदा उठाया है, लेकिन अब पाकिस्तान के साथ उनके देश के वास्तविक संबंधों की शुरुआत हुई है। दरअसल हाल ही में पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के कब्जे से एक अमेरिकी-कनाडाई परिवार को आजाद करवाया था,जिनका पांच साल पहले अपहरण किया गया था।

ट्रंप ने पाकिस्तान को इसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यकत की है। ट्रंप ने कहा कि कल पाकिस्तान के साथ कुछ चीजे हुई, जिसको लेकर मैंने खुलेआम कहा कि पाकिस्तान ने इतने सालों तक हमारा जबरदस्त फायदा उठाया है, लेकिन अब पाकिस्तान के साथ हमारे वास्तविक संबंधों की शुरुआत हुई है। इसलिए पाकिस्तान को अब दूसरे देशों को एक राष्ट्र के तौर पर दोबारा हमारा सम्मान करना चाहिए।

pakistan, parliament, condemns, donald trump, afghan, policy

गौरतलब है कि अमेरिका के खुफिया अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने एक अभियान चलाकर अमेरिकी नागरिक कैटलिन कोलमैन और उनके कनाडाई पति जोशुआ बोयले के साथ उनके तीन बच्चों को हक्कानी नेटवर्क के चुंगल से रिहा करवाया था। बता दें कि साल 2012 में अफगानिस्तान में एक यात्रा को दौरान इस दंपत्ति को अपहरण कर लिया गया था। उनके तीन बच्चे अपहरणकर्ताओं के चुंगल में रहते हुए ही पैदा हुए।

 

अमेरिकी-कनाडाई नागरिकों के अपहरण और उनकी आजादी को लेकर व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली ने बताया कि मुझे अभी ये कहना है कि पाकिस्तानी…इस संबंध में एक बड़े साझेदार है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सहयोगात्मक संबंध में बदलाव आएगा। केली ने आगे कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने परिवार कोे तुरंत अमेरिका या कनाडा भेजने के लिए बंदोबस्त कर लिए है।

 

Related posts

DRDO द्वारा बनाए जा रहे कोविड अस्पताल की पहली तस्वीरें, तेजी से हो रहा काम

Aditya Mishra

Earthquake In Nepal: नेपाल में कांपी धरती, दाहाकोट में दो बार लगे भूकंप के झटके

Rahul

INDIA को TENSION, CHINA ने खेला बड़ा खेल, पाकिस्‍तान को देगा विनाशक हथियार

Rahul