featured देश

अब इन स्थानों पर 10 दिसंबर के बाद मान्य नहीं होंगे 500 के पुराने नोट

Notes 2 अब इन स्थानों पर 10 दिसंबर के बाद मान्य नहीं होंगे 500 के पुराने नोट

नई दिल्ली। 500 के पुराने नोटों को लेकर सरकार ने एकबार फिर से एक बड़ा फैसला लिया है। आज लिए गए फैसले के अनुसार 500 के पुराने नोट अब कुछ और स्थानांे पर 10 दिसंबर से मान्य नहीं होगे। शनिवार की मध्यरात्रि से रेलवे, बसों और मेट्रो के टिकट खरीदने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे। आगामी 10 दिसंबर से इन स्थानों पर पुराने 500 के नोटों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

notes

गौरतलब है कि अभी तक इन स्थानों पर टिकटों की खरीद के लिए 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल किया जा सकता था। इससे पहले सरकार ने 1000 के पुराने नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था जिसे अब बस बैंको में जमा किया जा सकता है। 500 के नोटों के इस्तेमाल को 10 दिसंबर तक सीमित करने के पीछे बताया गया है कि सरकार का मानना है कि नोटबंदी के एक महीने बाद अब पर्याप्त पैसों का लेन देन शुरु हो गया है, ऐसे में इन स्थानों पर अब ज्यादा छूट देने की जरुरत नहीं है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि डिजिटल ट्रॉजेक्सन किया जाए और गुरुवार को वित्तमंत्री ने अपनी घोषणाओं में भी जिक्र किया है कि ई पेमेंट के माध्यम से आप लेन देन कर छूट पा सकते हैं।

Related posts

मेकअप आर्टिस्ट को इस मशहूर अभिनेत्री के बेटे ने भेजी अश्लील तस्वीरें, मां ने कहा बेटे का नहीं दूंगी साथ

Rani Naqvi

दिल्ली : राजधानी में दिवाली पर पटाखे बेचने,खरीदने और जलाने पर हो सकती है जेल, देना होगा इतना जुर्माना

Nitin Gupta

मंदी से घबराने की जरूरत नहीं, देश की जनता के लिए सीतारमण ने की ये घोषणाएं

Trinath Mishra