featured देश

नहीं करना पड़ेगा इंतजार, अब 10 सेकंड में खुलेंगे नेशनल हाइवे के टोल नाके, आदेश जारी

toll plaza ndtv 1480146695185 नहीं करना पड़ेगा इंतजार, अब 10 सेकंड में खुलेंगे नेशनल हाइवे के टोल नाके, आदेश जारी

लोगों द्वारा लगातार यह शिकायतें  आ रही थी उनको नेशनल हाइवे के टोल नाकों पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है।

जिसके चलते नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नाकों पर नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

10 सेकंड से ज्यादा नहीं करना पड़ेगा इंतजार

नए दिशा निर्देशों के अनुसार अब किसी भी नेशनल हाइवे पर आपके वाहनों को 10 सेकंड से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। टोल प्लाजा में अब 100 मीटर से ज्यादा की वाहनों का कतार नहीं लगेगी। किसी कारण अगर टोल प्लाजा पर 100 मीटर से ज्यादा लंबी कतार लगती है तो वाहनों को यह अनुमति दी जाएगी कि वह बिना टोल टैक्स का भुगतान किए ही टोल प्लाजा पास करें।

यह हैं नए नियम

जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक नेशनल हाइवे के टोल प्लाजों पर 100 मीटर की दूरी को दिखाने के लिए एक पीली रेखा खींची जाएगी, और यह देश के हर टोल नाके पर किया जाएगा। ऐसा करने से लोगों को टोल नाकों पर ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री द्वारा यह बयान सामने आया था कि आने वाले एक साल में सभी टोल बूथ को हटा दिया जाएगा। जिसके चलते टोल की राशि जीपीएस इमेजिंग के जरिये जमा की जाएगी। सड़क परिवहन मंत्री ने यह बात संसद में कही थी।  इसके अनुसार नेशनल हाइवे पर टोल नहीं रहेंगे, लेकिन सीसीटीवी कैमरों द्वारा उन पर नजर रखी जाएगी। हालांकि इस दौरान आपके आने-जाने पर पैसे कट जाएंगे।

 

 

Related posts

‘भाभी जी घर पर है’ कि पुरानी गोरी मेम ने किया फर्जीवाड़ा, गंंभीर धाराओं में दर्ज हो सकता है केस?

Shailendra Singh

भारत ने इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक किया परीक्षण

Rahul srivastava

बीजेपी के नगरसेवक हिंगे के खिलाफ मारपीट और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज

Rani Naqvi