featured देश बिज़नेस

अब ऑनलाइन टिकट बुक करने पर खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, लगी इतने रूपये का चार्ज

online ticket 1523879587 अब ऑनलाइन टिकट बुक करने पर खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, लगी इतने रूपये का चार्ज

नई दिल्ली। अब यात्रियों को आईआरसीटीसी से ऑनलाइन ट्रेन टिकट रिजर्वेशन कराने पर ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। 1 सितंबर से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज फिर से लगने जा रहा है। आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक करने पर 20 रुपये से 40 रुपये तक का सर्विस चार्ज लगाएगा।

इतना मंहगा हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना

– 20 रुपए का सर्विस चार्ज देना होगा स्लीपर ई-टिकट पर

– 40 रुपए का सर्विस चार्ज चुकाना होगा एसी क्लास के ई-टिकट पर

– 10 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा भीमएप से पेमेंट करने पर स्लीपर के लिए

– 20 रुपए सर्विस चार्ज होगा एसी के लिए भीमएप से पे करने पर

नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ई-टिकट पर लगने वाला सर्विस टैक्स वापस ले लिया गया था। कहा गया था कि इससे ई-टिकट को बढ़ावा मिलेगा। कुछ हद तक ई-टिकट का चलन भी बढ़ा है। रेलवे अफसरों के मुताबिक इस वक्त रोज जारी होने कुल रिजर्वेशन टिकट में ई-टिकट की हिस्सेदारी लगभग 55 से 60 फीसदी है। वर्ष 2016 में ई-टिकट रोजाना कुल जारी होने वाले टिकट का 35 से 40 फीसदी था। रेलवे के रिकॉर्ड के मुताबिक देश भर में करीब 11 से 12 लाख रिजर्वेशन टिकट रोज जारी होते हैं।

Related posts

उत्तराखंड आपदा: लंबे इंतजार के बाद भी घर नहीं लौटे 29 लोग, अब प्रशासन ने माना-नहीं रहे 

Pradeep Tiwari

Prayagraj: मंडलायुक्त ने ट्रैफिक और पार्किंग के लिए खींचा खाका, ये हो रही तैयारी

Aditya Mishra

कोरोना वायरस के बढ़त कहर को देखते हुए योगी सरकार का बड़ा फैसला, 30 अप्रैल तक के लिए यूपी के 15 जिले सील

Shubham Gupta