featured उत्तराखंड

अब गूगल ही बताएगा आपके नजदीकी शौचालय की दूरी

Google, will tell you, distance, your, nearest, toilet, swatch bharat abheyan, google maping,

देहरादून। पीएम मोदी द्वारा पूरे भारत में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को लेकर उत्तराखंड में भी नई-नई टेक्निकें लागू की जा रहीं है। उत्तराखंड सरकार ने जगह-जगह शौचालय बना दिए हैं ताकि लोगों को शौच जाने में के लिए कोई परेशानी ना हो सके तथा सभी शौचालयों को इंटरनेट से भी जोड़ दिया गया है। जीहां आपको बता दे कि उत्तराखंड और केंद्र सरकार स्वच्छता को लेकर काफी सचेत नजर आ रही है और भारत को स्वच्छ बनाने में केंद्र सरकार का पूर्ण रूप से सहयोग कर रही है। जब की यह सुविधा उत्तर प्रदेश में काफी पहले लागू हो चुकी है।

Google, will tell you, distance, your, nearest, toilet, swatch bharat abheyan, google maping,
search the public toilet

देव भूमी उत्तराखंड की सरकार ने सूबे में आने वाले पर्यटकों व लोकल के नागरिकों के लिए यह सबसे अच्छा काम किया है, कि किसी को भी अब शौच करने तथा शौचालय ढूंढने में परेशानी नही होगी। अगर कोई मार्किट में खरीदारी करने गया हो या कोई देव भूमी पर घूमने जा रहा हो और आपको अचानक से शौच आजाए तो किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नही है। आज के समय में सभी के पास स्मार्ट फोन उप्लब्ध होते हैं। तो आप अपने फोन में गूगल खोलकर शौचालय सर्च कर सकते है। आपको गूगल पर शौचालय टाईप करते ही आपके फोन में आस-पास के सारे शौचालयों की सारी जानकारी मिल जाएगी तथा इसका इस्तमाल करने के बाद आप सरकार को शौचालय के बारे में कोई सुझाव या उसका फीड़बैक भी दे सकते हैं। लेकिन अगर आपके फोन में इंटरनेट सेवा उप्लब्ध होगी तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। केंद्र सरकार की एक नोडल एजेंसी नाम की कंपनी जल्दी ही आपने पहले चरण में पूरे देश के 80 से ज्यादा शहरों में शौचालयों की मैपिंग करने जा रही है।

Related posts

जल्द चमकेंगे देश के रेलवे स्टेशन

kumari ashu

यूपी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की तैयारी, 14 सितंबर को अयोध्या में निकालेंगे तिरंगा रैली

Rani Naqvi

भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

Rahul srivastava