featured देश राज्य

सीबीएसई की परीक्षा में अब बच्चों को न बैठाएं : राज ठाकरे

raj thakre सीबीएसई की परीक्षा में अब बच्चों को न बैठाएं : राज ठाकरे

मुंबई। सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं के लीक हुए पेपर के लिए अभिभावक अपने बच्चों को पुन: परीक्षा में न बैठाएं। ऐसा आहवान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने देश भर के अभिभावकों से शुक्रवार को मीडिया को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया है, जिसके बच्चे सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड ने पुन: परीक्षा लेने का ऐलान किया है।

raj thakre सीबीएसई की परीक्षा में अब बच्चों को न बैठाएं : राज ठाकरे

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षण मंडल अर्थात सीबीएसई का दसवीं का गणित का पेपर 28 मार्च को हुआ तो बाराहवीं का अर्थशास्त्र का पेपर 27 मार्च को हुआ था। ये दोनों पेपर परीक्षा के पहले ही लीक हो गए थे। किसी विद्यार्थी के साथ अन्याय न हो, इसके लिए सीबीएसई बोर्ड ने लीक हुए प्रश्नपत्र को पुन: कराने की घोषणा कर दी है। पेपर लीक मामले में सरकार पर अक्षम्य होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बोर्ड की लापरवाही से ही प्रश्नपत्र लीक हुआ है।

वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने देश भर के अभिभावकों से मीडिया को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आहवान किया है कि वे अपने बच्चों को सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं के लीक हुए पेपर के लिए को पुन: परीक्षा में न बैठाएं, वहीं पुन: परीक्षा कराने के खिलाफ विद्यार्थियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है।

Related posts

शिव नवरात्रि स्पेशल: 9 दिनों तक अलग – अलग रूप में होंगे महाकाल के दर्शन, किया जाएगा श्रृंगार

Rahul

चंबल को जिन्होंने दहलाया, अब उनका बनेगा डकैत म्यूजियम

Yashodhara Virodai

गुजरात विधानसभा से वाघेला ने दिया इस्तीफा, बीजेपी नेता भी रहे मौजूद

Pradeep sharma