Breaking News उत्तराखंड देश

अब जान पर बन आया डेंगू, देहरादून में शुक्रवार को ही चार की मौत

राजस्थान: बाड़मेर में मॉब लिंचिंग का शिकार बना दलित युवक, युवक की पीट-पीट कर हत्या

देहरादून। डेंगू की चपेट में आकर शुक्रवार को एक ही दिन में एक मासूम समेत चार लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। जिसमें दो मरीजों की ऋषिकेश के एम्स में इलाज के दौरान ही मौत हो गई। और वहीं अन्य दो मरीजों की मौत देहरादून के ही निजी अस्पतालों में हुई। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताते हुए जांच के लिए निजी अस्पतालों से सैंपल मंगाए हैं।

रिपोर्टस के माने तो, अजबपुरकलां निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग की स्वास्थ्य जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। लेकिन उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। जिसके चलते निजी अस्पताल के निदेशक ने बताया कि बुजुर्ग काफी समय से डेंगू से जूझ रहा था।

वहीं, दूसरी ओर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भी  हिमाचल प्रदेश के 50 वर्षीय व्यक्ति की भर्ती कराने के अगले दिन ही डेंगू से मौत हो गई। अस्पताल के सीनियर डॉक्टर ने भी मरीज में डेंगू पॉजीटिव की पुष्टि की। जिसके वजह से मरीज को ब्लीडिंग हो रही थी और प्लेटलेट्स भी काफी कम हो चुकी थी।

दूसरी ओर देखें तो ऋषिकेश के एम्स में बीते शुक्रवार को छः वर्षीय बच्चे और 45 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई जिसकी वजह डेंगू को ही बताया जा रहा है।

Related posts

सीएम आवास पर बीजेपी संगठन की बड़ी बैठक आज, जानें किन बिषयों पर होगी चर्चा

Aman Sharma

नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 28वीं GST Council की बैठक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आयोजित

Rani Naqvi

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने सेना को लेकर दिया विवादित बयान

piyush shukla