बिहार

नौ नवंबर से ‘निश्चय यात्रा’ पर निकलेंगे नीतीश कुमार

Nitish kumar नौ नवंबर से 'निश्चय यात्रा' पर निकलेंगे नीतीश कुमार

पटना| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ नवंबर से ‘निश्चय यात्रा’ पर निकलेंगे। इस दौरान वे जिला स्तर पर पूर्ण शराबबंदी के प्रभाव और सरकार के सात निश्चयों के तहत हो रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

nitish-kumar

पटना में शुक्रवार को सात निश्चयों में शामिल ‘घर तक पक्की गली-नलियां’ का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को एक-एक कर कार्यान्वित किया जा रहा है। इसकी समीक्षा के लिए नौ नवंबर से मैं ‘निश्चय यात्रा’ पर निकलूंगा। इस दौरान लोगों से मिलकर इन विकास कार्यो के विषय में जानकारी लूंगा।

उन्होंने कहा कि अब तक जितनी भी योजनाएं बनाई गई हैं, वे ग्रामीणों के बातचीत और उनके अनुभव के आधार पर ही बनाई गई हैं। विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने लोगों से सात निश्चयों के तहत कई वादे किए हैं। इसके तहत ‘हर घर नल का जल’ और ‘शौचालय निर्माण-घर का सम्मान’ सहित कई विकास योजनाएं शामिल हैं।

Related posts

संकल्प रैली से एलान बिहार में जद (यू) और भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे

bharatkhabar

बिहार में 17 नक्सलियों ने किया समर्पण

bharatkhabar

राजद की रैली को लेकर लालू बुलाएंगे 5 जुलाई को पार्टी की बैठक

Rani Naqvi