September 10, 2024 5:41 pm
featured खेल देश

नाटिंघम टेस्ट: शतक से चूके कप्तान विराट, टीम का स्कोर 300 के पार

virat नाटिंघम टेस्ट: शतक से चूके कप्तान विराट, टीम का स्कोर 300 के पार

नाटिंघम: कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इस श्रृंखला में बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज छह विकेट पर 307 रन बनाए। कोहली शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए। उन्होंने 152 गेंद में 97 रन बनाये जबकि रहाणे भी तिहरे अंक की ओर बढते दिख रहे थे लेकिन 81 रन पर आउट हो गए

virat नाटिंघम टेस्ट: शतक से चूके कप्तान विराट, टीम का स्कोर 300 के पार

बल्लेबाजी में  सुधार

इस दौरान दोनों खिलाडियों ने मिलकर चौथे विकेट के लिये 159 रन की साझेदारी करके भारत के अच्छे स्कोर की नींव रखी। पहले दो टेस्ट में खराब बल्लेबाजी के बाद आज भारतीयों के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (35) और के एल राहुल (23) ने भी 60 रन की साझेदारी की।

रिषभ ने खेली धमाकेदार पारी

इससे पहले रहाणे ने एक साल में पहला अर्धशतक जमाया लेकिन स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर एलेस्टेयर कुक को कैच देकर लौटे। आखिरी घंटे में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे रिषभ पंत ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये। वह 22 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि हार्दिक पंड्या 58 गेंद में 14 रन बनाकर आखिरी गेंद पर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए। उनका कैच स्लिप में जोस बटलर ने लपका।

टीम में किया गया है बदलाव

इससे पहले सुबह के सत्र में क्रिस वोक्स ने 15 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के लिये शिखर धवन ने 35 रन बनाये और सलामी साझेदारी के लिये 60 रन जोड़े। इसके बाद दूसरे बदलाव के तौर पर आये वोक्स ने हालांकि शुरूआती तीन विकेट चटकाकर भारत पर दबाव बना दिया। भारतीय टीम में आज तीन बदलाव करते हुए मुरली विजय की जगह धवन, कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और दिनेश कार्तिक की जगह रिषभ पंत को शामिल किया गया।

ये भी पढ़ें-

नॉटिंघम टेस्ट से पहले आलोचकों पर भड़के कप्तान विराट कोहली

by ankit ripathi

Related posts

15 अगस्त की तैयारियों में राजधानी दिल्ली, जारी किए नए ट्रैफिक रूट

Rahul

बीजेपी को होगा जेटली के केरल दौरे से ये बड़ा फायदा

Rani Naqvi

पाक ने आरएसपुरा में तोड़ा सीजफायर, 1 आतंकी सहित 7 पाक रेंजर्स ढेर

shipra saxena