बिज़नेस

5 का नोट नहीं हुआ बंद, मना करे लेने से तो दर्ज करा सकते है एफआईआर

yatri 34 5 का नोट नहीं हुआ बंद, मना करे लेने से तो दर्ज करा सकते है एफआईआर

नई दिल्ली। इन दिनों बाजार में और सब्जी के ठेलों पर कुछ ऐसी ही स्थति बन रही है शहर में 5 रुपए के नोट लेने से दुकानदार कतरा रहे हैं अफवाह फैल रही है कि नोट बंद हो गया है इसके चलते पांच के नोट धीरे धीरे चलन से बाहर होने लगे है यह व्यवस्था पूरी तरह दुकानदारों द्वारा बनाई गई है इसका बड़ा कारण 5रुपए के नोट छोटे सिक्के बैंक गिनने की समस्या के कारण जमा नहीं कर रहे है दुकानदारों के पास 5 से 10 रुपए सिक्के और नोट बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे है इस कारण दुकानदार नोट लेने से मना करने लगे हैं।

yatri 34 5 का नोट नहीं हुआ बंद, मना करे लेने से तो दर्ज करा सकते है एफआईआर
5rupees note

शुरुआत 5 के फटे नोट लेने से मना करने लगे है शहर के दुकानदारों से इस संबध में बात की तो उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में चिल्लर एकत्रित हो रही है अधिकांश दुकानदारो के पास छोटे नोट 5, 10 रुपए के सिक्के बड़ी संख्या में है प्रत्येक दुकानदार के पास 10 से 20 हजार तक के चिल्लर है इसे बाजार में चलाने का प्रयास करते हैं और फिर आ जाती है इस कारण दुकानदार लेने से मना कर देता है बाजार में नोट नहीं चलने की अफवाह फैल जाती है हकीकत यह है कि 1 रुपए सहित उससे ऊपर के नोट या सिक्के बंद नहीं हुए है सरकार ने केवल 500 और 1000 के पुराने नोट ही बंद किए है।

Related posts

सर पे हेलमेट नही तो गाड़ी में पेट्रोल नहीं: पुलिस का आदेश

Rani Naqvi

ये है दीपिका पादुकोण के मुंबई रिसेप्शन में व्हाइट गोल्डन आउटफिट ड्रेस की खासियत

Rani Naqvi

अरुण जेटली ने लॉन्च की GST Rate Finder ऐप

Srishti vishwakarma