featured देश राज्य

नहीं थम रहा सीएम और LG बैजल का विवाद ! केजरीवाल ने किए एलजी की रिपोर्ट के दो टुकड़े

kejriwal 1 नहीं थम रहा सीएम और LG बैजल का विवाद ! केजरीवाल ने किए एलजी की रिपोर्ट के दो टुकड़े

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों को लेकर जंग अभी खत्म नही हुई है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बावजूद भी दोनों के बीच टकराव जारी है। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन( RWA) और मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।

केजरीवाल ने किए एलजी की रिपोर्ट के दो टुकड़े
केजरीवाल ने किए एलजी की रिपोर्ट के दो टुकड़े

पैसा चढ़ाओ और और लाइसेंस ले जाओ

इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से जुड़ी उपराज्यपाल द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर दिल्ली में कोई सीसीटीवी लगाता है तो उसके लिए दिल्ली पुलिस से लाइसेंस लेना पड़ेगा। केजरीवाल ने उपराज्यपाल की इस रिपोर्ट का विरोध करते हुए कहा इस नियम के आधार पर पैसा चढ़ाओ और और लाइसेंस ले जाओ।

एलजी की रिपोर्ट के किए दो टुकड़े

साथ ही सीएम ने कहा कि सीसीटीवी कहां लगने ये दिल्ली पुलिस नहीं बल्कि महिलाएं और मार्केट एसोसिएशन तय करेंगे। अपने संबोधन के बीच में वहां उपस्थित लोगों से केजरीवाल ने पूछा कि क्या  सीसीटीवी के लिए लाइसेंस होना चाहिए, सभी ने न में जवाब दिया। इसके बाद दिल्ली मुख्यमंत्री ने पूछा कि इस रिपोर्ट का क्या किया जाए। लोग कुछ बोलते इससे पहले ही केजरीवाल ने जनता का हवाला देते हुए एलजी की रिपोर्ट के दो टुकड़े कर दिए।

जनता जनार्दन होती है

केजरीवाल ने कहा कि यह जनता का फैसला और जनता जनार्दन होती है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने अपने चुनावी वादे में सीसीटीवी लगाने की बात कही थी लेकिन तीन साल तक वह अपना वादा पूरा नहीं कर पाई। केजरीवाल इस देरी के लिए केद्र सरकार और उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराते आए हैं।

Related posts

पंजाब में प्राइवेट कंपनियां दे रही नौकरियां,सरकार कर रही अपना नाम: बादल

Vijay Shrer

देहरादून में आईएमए में हुई पासिंग आउट परेड में मास्क लगाकर शामिल हुए 333 कैडेट्स

Rani Naqvi

सीमा पर चीन की एक और गंदी हरकत..

Mamta Gautam