बिज़नेस

भारत पर ब्रेक्सिट का अधिक असर नहीं: मूडीज

Moodys भारत पर ब्रेक्सिट का अधिक असर नहीं: मूडीज

चेन्नई। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से निकलने के फैसले का भारत सहित एशिया प्रशांत देशों पर कोई खास असर नहीं होगा। मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने सोमवार को यह बात कही। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हालांकि एशिया प्रशांत क्षेत्र के उन देशों में जिनकी राजकोषीय स्थिति खस्ताहाल है और मौद्रिक नीति बेअसर है, उनके पोर्टफोलियो और/या बैंकिंग प्रवाह में विकास प्रभावित हो सकता है।

Moodys

इस रपट में कहा गया है कि भारत में राजकोषीय और मौद्रिक नीति सुदृढ़ है और भारत में सीमित मात्रा में ही बाहरी देशों से किया गया निवेश है। इसलिए भारत पर ज्यादा असर की संभावना नहीं है। मूडीज ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ से निकलने का एशिया प्रशांत के किसी भी देश के क्रेडिट पर महत्वपूर्ण असर होने की उम्मीद नहीं कर रहा है।

इस संबंध में मूडीज ने कहा, “विशेष रूप से, हालांकि ब्रिटेन के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि में मंदी से दुनिया के बाकी हिस्सों से उत्पादों की मांग की कमी आएगी। लेकिन एशिया प्रशांत क्षेत्रों का ब्रिटेन के साथ व्यापारिक संबंध काफी सीमित है।”

मूडीज ने कहा, “यद्यपि आनेवाले महीनों में ब्रेक्सिट से जुड़ी घोषणाओं से बाजार में अस्थिरता आएगी। लेकिन एशिया प्रशांत क्षेत्र के कुछ देशों पर ही इसका असर होगा, जिनकी राजकोषीय स्थिति या मौद्रिक नीति प्रभावी नहीं है।”

मूडीज ने अनुमान लगाया है कि ब्रिटेन की जीडीपी वृद्धि दर में साल 2017 में 1.2 फीसदी की कमी आएगी, जोकि पिछले साल के मुकाबले 1.6 फीसदी कम है। यूरोपीय संघ के व्यापारिक संबंधों में अनिश्चितता के कारण निवेश और घरेलू खपत में कमी आएगी। मूडीज ने कहा, “हम ब्रेक्सिट का यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्ता पर कोई खास असर नहीं देखते। वहीं, एशिया प्रशांत क्षेत्र का भी ब्रिटेन के साथ सीमित संबंध है, इसलिए इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर किसी गंभीर असर की संभावना नहीं है।”

(आईएएनएस)

Related posts

डेस्टिनेशन वेडिंग के मूड में हैं और पैसों की कमी है तो बजाज फिनसर्व से लें निजी लोन, देखें खास ऑफर

Trinath Mishra

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान खुला सेंसेक्स और निफ्टी

Rahul

प्याल की हालातों पर समीक्षा, कीमतों को नियंत्रित करने पर विचार जारी

bharatkhabar