मनोरंजन

सेलेब्रिटी होना आसान नहीं : रवीना टंडन

Not easy to be a celebrity Raveena Tandon सेलेब्रिटी होना आसान नहीं : रवीना टंडन

नई दिल्ली। करीब 25 वर्षो से हिंदी सिनेमा का हिस्सा रहीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि सेलेब्रिटी होना आसान नहीं है। ‘शूल’ और ‘डैम : ए विक्टिम ऑफ मैरिटल वॉयलेंस’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकीं रवीना ने आईएएनएस से कहा, सेलेब्रिटी होना सचमुच आसान नहीं है।

not-easy-to-be-a-celebrity-raveena-tandon

हिंदी सिनेमा में बदलाव के बारे में रवीना ने कहा, 1990 के दशक में हिंदी सिनेमा में काफी बदलाव हुआ। उस समय तक महिलाओं की बदलती भूमिका दर्शाती कई फिल्में बनी थीं। उनमें से एक फिल्म थी ‘शूल’। फिल्मकार रवि टंडन की बेटी रवीना का मानना है कि स्टार्स के बच्चों के लिए फिल्म जगत में पहचान बनाना आसान है, लेकिन उन्हें उम्मीदों पर भी खरा उतरना पड़ता है।

रवीना ने कहा, जनता की ओर से दबाव होता है। और, अगर आपकी फिल्म सफल नहीं होती, तो और भी बुरा होता है। वे आपको और भी नीची नजर से देखते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि आपको सब कुछ चांदी की तश्तरी में परोसा गया है। रवीना ने फिल्म वितरक अनिल ठडानी से 2004 में शादी की। रवीना ने कहा, शादी के बाद भी मैं फिल्मों में काम करती रही। अब चीजें काफी बदल गई हैं।

Related posts

पंजाब में कैप्टन सरकार ने नानक शाह फकीर की रिलीजिंग पर लगाई रोक

lucknow bureua

पहली बार साथ नजर आए रील और रीयल लाइफ संजय दत्त, फैंस के लिए आया नया गाना

mohini kushwaha

40 मिनट तक युवक ने रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ को दिखाया लाइव, हुआ गिरफ्तार

mohini kushwaha