featured देश राज्य

नहीं हुआ पीएम मोदी और शाह के डांटने का असर, तोड़ी महात्मा गांधी की मुर्ति

gandhi ji statue 00000 नहीं हुआ पीएम मोदी और शाह के डांटने का असर, तोड़ी महात्मा गांधी की मुर्ति

नई दिल्ली। देश में मूर्ति तोड़ने की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। यह आलम तब है जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह महानायकों की मूर्तियां तोड़े जाने की कड़ी निंदा कर चुके हैं। यहां तक कि वे इसे लेकर चेतावनी भी दे चुके हैं। गुरुवार (आठ मार्च) को प्रतिमाएं तोड़े जाने के क्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया। यह घटना केरल के कन्नूर की है, जहां थलीपारंबा इलाके में अज्ञात लोगों ने गांधी जी के चश्मे को तोड़ दिया।

gandhi ji statue 00000 नहीं हुआ पीएम मोदी और शाह के डांटने का असर, तोड़ी महात्मा गांधी की मुर्ति

आपको बता दें कि त्रिपुरा में 25 सालों से माकपा सत्ता में थी। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद यहां लेनिन की मूर्तियां तोड़ी गई थीं। देश के कई हिस्सों में यहीं से हिंसा, मारपीट, आगजनी और तोड़-फोड़ शुरू हो गई थी। गांधी से पहले रूसी कम्युनिस्ट नेता व्लादिमीर लेनिन, समाज सुधारक रहे पेरियार ई.वी रामस्वामी, हिंदू विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और देश के संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों पर हमले किए जा चुके हैं। वहीं, कोयंबटूर स्थित भाजपा कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना भी इसी बीच सामने आई थी।

वहीं सबसे पहले त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति पर बुल्डोजर चला दिया गया था। फिर तमिलाडु में हथौड़े के जरिए पेरियार की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया। दक्षिण कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर स्याही फेंकी गई थी। इसके बाद मेरठ में अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की खबर आई। मवाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर दलितों के एक गुट ने विरोध किया। काफी हंगामे के बाद प्रशासन ने मूर्ति फिर से लगवाने का आश्वासन दिया।

साथ ही पीएम ने मूर्तितोड़ कांड पर अपनी नाराजगी प्रकट की थी। गृह मंत्रालय को उन्होंने इस बारे में तलब किया और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पीएम के निर्देश पर मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया था कि ऐसी घटनाओं पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

Related posts

मणिपुरः तृणमूल के सभी 4 विधायक कांग्रेस में शामिल

Rahul srivastava

सीएम पलानीसामी ने जीता विश्वासमत, शक्ति परीक्षण से पहले हंगामा

Rahul srivastava

Corona Case In India: देश में कोरोना केसों में आई मामूली गिरावट, 24 घंटे में 7,533 नए मरीज मिले

Rahul