Breaking News दुनिया

उत्तर कोरिया की नौका पहुंची दक्षिण कोरिया की समुद्री सीमा में, तनाव

boat in sea उत्तर कोरिया की नौका पहुंची दक्षिण कोरिया की समुद्री सीमा में, तनाव

एजेंसी, सियोल। दक्षिण कोरिया की समुद्री सीमा में दाखिल हुई उत्तर कोरियाई नौका को पकड़ लिया गया और बंदरगाह ले जाया गया। इसमें चालक दल के तीन सदस्य भी थे। समाचार एजेंसी ‘योन्हप’ ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से कहा कि शनिवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर लकड़ी की एक नौका पूर्वी सागर (जापान सागर) में उत्तरी सीमा रेखा को पार कर गई।

उसने कहा कि चालक दल के सदस्यों और नौका को जांच के लिए दक्षिण कोरियाई सैन्य बंदरगाह ले जाया गया है। अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि वे भाग कर आए हैं या अनजाने में यहां पहुंच गए।

Related posts

जानें हरिद्वार कुम्भ महापर्व 2021 की प्रमुख और शाही स्नान तिथियां

Samar Khan

पूर्ण बहुमत ना मिला तो बसपा से कर सकते हैं गठबंधनः अखिलेश

Rahul srivastava

जब डीएम से एसपी ने किया पंगा, दोनों अधिकारी आए आमने-सामने

bharatkhabar