वॉशिंगटन। उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा उस पर लगाए हुए प्रतिबंधों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर कोयला, लोहा, स्टील के अलावा मिसाइलों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन उत्तर कोरिया इन प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ाते हुए इन सब का निर्यात किया है। दरअसल जुलाई 2017 में उत्तर कोरिया द्वारा दो अंतरमहाद्वीपिय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया द्वारा इन वस्तुओं का निर्यात किए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन उत्तर कोरिया ने इन सब का निर्यात कर 2017 में लगभग 20 करोड़ डॉलर का मुनाफा कमाया है।
संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट में इस खुलासे को लेकर बताया गया है कि संस्थान के विशेषज्ञों के पैनल को बैलिस्टिक मिसाइल और रासायनिक हथियार के विकास के लिए उत्तर कोरिया द्वारा सीरीया और म्यांमार के साथ सैन्य सहयोग के भी सबूत मिले हैं। विशेषज्ञों की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया प्रस्तावों के तहत प्रतिबंधित लगभग सभी वस्तुओं का निर्यात कर रहा है जिससे उसे जनवरी और सितंबर 2017 के बीच तकरीबन 20 करोड़ डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई हथकंडों का इस्तेमाल कर चीन, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, रूस और वियतनाम को जहाज के जरिए कोयला भेजा गया है।