Breaking News दुनिया

उत्तर कोरिया : किम-जोंग की बहन को सत्तारूढ़ पार्टी में मिला अहम पद

kim yo jong उत्तर कोरिया : किम-जोंग की बहन को सत्तारूढ़ पार्टी में मिला अहम पद

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन ने अपनी छोटी बहन को पार्टी में अहम पद दिया है। इसी के साथ किम ने अपने मिसाइल कार्यक्रम की तारीफ की और जखीरे को और भी बढ़ाने के संकेत दिए। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन ने अपनी बहन किम-यो-जोंग को सत्तारूढ़ पार्टी की शाक्तिशाली पोलितब्यूरों का एक वैक्लप्कि सदस्य बनाया है। इस पद पर आसिन होने के बाद किम-यो देश से जुड़े सभी महत्वपूर्ण निर्णया ले सकती है।kim yo jong उत्तर कोरिया : किम-जोंग की बहन को सत्तारूढ़ पार्टी में मिला अहम पद

 

किम-यो के इस प्रमोशन के बाद ये खबरे आ रही है कि अब वो किम-जोंग की चाची किम-क्योंग की जगह लेंगी, जोकि किम-जोंग-इल के जिंदा रहने तक देश की मुख्य निर्णयक नेता थी। किम-यो को ये पद मिलने के बाद जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की 38 नॉर्थ वेबसाइट ने कहा कि किम-यो के प्रमोशन से ये साफ जाहिर है कि अब उनके परिवार की ताकत देश में और बढ़ जाएगी।

बता दें कि किम-यो-जोंग को ये प्रमोशन वरिष्ठ पार्टी सदस्यों की एक मीटिंग के दौरान लिया गया है। इस मीटिंग का आयोजन किम-जोंग के पित किम-जोंग-इल के पार्टी के आगमन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था। बताते चलें कि पोलित ब्यूरो नीति निर्धारक निकाय है और जोंग-उन उसकी अध्यक्षता करते हैं। इसके अलावा पार्टी की बैठक में बीसियों अन्य शीर्ष अधिकारियों की घोषणा हुई।

Related posts

ईरान ने अमेरिका को चेताया, हम आसानी से नष्ट कर देंगे जहाज, उकसाएं न हमें

bharatkhabar

स्कूलों में योग को अनिवार्य करने के खिलाफ पड़ी याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

piyush shukla

बिहार में कुदरत का कहर, 11 लोगों की मौत

rituraj