Breaking News दुनिया

नाविकों के अपहरण से गुस्से में उत्तर कोरिया , तैनात किए युद्धपोत

usnavy030127 n 1352s 009theamphibiousassaultshipussbonhommerichardlhd 6 नाविकों के अपहरण से गुस्से में उत्तर कोरिया , तैनात किए युद्धपोत

सोल। दक्षिण कोरिया ने समुद्री दस्युओं द्वारा अपने देश के तीन नाविकों को अगवा किए जाने की घटना के बाद घाना के समुद्र तट की तरफ जल दस्यु रोधी एक युद्धपोत तैनात किया है। सोल के विदेशी मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी। गत सोमवार को अज्ञात समुद्री दस्युओं ने40 घाना निवासियों और तीन दक्षिण कोरियाई नागरिकों के साथ 500 टन वाला मरीन 711 पोत अपने कब्जे में ले लिया ।usnavy030127 n 1352s 009theamphibiousassaultshipussbonhommerichardlhd 6 नाविकों के अपहरण से गुस्से में उत्तर कोरिया , तैनात किए युद्धपोत

समुद्री दस्युओं ने तीन दक्षिण कोरियाई नागरिकों को अगवा किया और तेज रफ्तार वाली एक नौका में सवार होकर फरार हो गए। वे अभी कहां है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। साउथ योनहैप समाचार एजेंसी के मुताबिक, मरीन 711 घाना में पंजीकृत है और बाद में यह घाना के एक बंदरगाह पर पहुंचा जहां पर घाना के नाविक उतर गए।

दक्षिण कोरियाई सेना के हवाले से योनहैप ने खबर दी है कि समुद्री दस्युओं की पहचान नाइजीरियाई नागरिकों के रूप में की गयी है। इसमें बताया गया है कि दक्षिण कोरियाई युद्धपोत मुनमू द ग्रेट को नजदीकसमु्द्र में भेजा गया है। यह युद्धपोत अदन की खाड़ी में समुद्री दस्यु विरोधी अभियानों में शामिल रहा है।

Related posts

कश्मीर मुद्दे पर दिनेश्वर शर्मा ने कहा, ‘हुर्रियत नेताओं से भी बात करना जरूरी’

Pradeep sharma

इकाना स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, 7 मार्च से भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज की शुरुआत

Aditya Mishra

Pakistan Crisis: पीएम से केयरटेकर पीएम की भूमिका में पहुंचे इमरान खान, राष्ट्रपति ने जारी किया नोटिफिकेशन

Neetu Rajbhar