featured जम्मू - कश्मीर

पुलवामा जैसे हमले की आशंका के चलते उत्तरी कश्मीर हाई अलर्ट पर    

मध्य कश्मीर पुलवामा जैसे हमले की आशंका के चलते उत्तरी कश्मीर हाई अलर्ट पर    

जम्मू कश्मीर से रवि कुमार की रिपोर्ट

बारामूला से 8 और 9 जुलाई की रात को एक कार चोरी होने के बाद से उत्तरी और मध्य कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है।

जम्मू-कश्मीर। बारामूला से 8 और 9 जुलाई की रात को एक कार चोरी होने के बाद से उत्तरी और मध्य कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है. सूत्रों की माने तो बारामूला-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों पर फिदायीन हमले की आशंका जताई गयी है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एक खुफिया इनपुट के मद्देनज़र  पहले से ही एक संभावित फिदायीन हमले के बारे में अलर्ट जारी किया गया था और कहा गया था की आतंकी वाहन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (MVIED) का उपयोग करके ज्यादा से ज़्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, 8 और 9 जुलाई की रात के दौरान बारामूला में डी पी एस कॉलोनी से एक कार चोरी होने के बाद से अलर्ट जारी किया  गया था। घर के बाहर सड़क पर खड़ी कार के चोरी होने की खबर कार मालिक ने तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कार का पता लगाने की कोशिश जारी है।

वहीं कार चोरी की इस घटना के पहले से ही उत्तरी कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा फिदायीन हमले की साजिश रचने के बारे में अलर्ट था जिसमे आशंका जताई गयी थी की पाकिस्तानी आतंकवादी पट्टन से बारामूला के बीच और श्रीनगर में एचएमटी में एमवीआईडी का इस्तेमाल कर के पुलवामा जैसा हमला कर सकते  है।

 

https://www.bharatkhabar.com/rbi-will-cut-repo-rate-by-115-basis-points/

अलर्ट के बाद से ऐसे किसी भी हमले को विफल करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जिन के अनुसार, सुरक्षा बलों को लगातार आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए चौकस रहने और सतर्क बने रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सड़कों पर गश्त के लिए मोबाइल बुलेटप्रूफ वाहनों का अधिकतम उपयोग करने को कहा है।

jammu and kashmir 1 पुलवामा जैसे हमले की आशंका के चलते उत्तरी कश्मीर हाई अलर्ट पर    

भारत खबर से बात करते हुए डी आई जी नार्थ कश्मीर सुलेमान चौधरी ने बताया की कार चोरी की घटना हुई है जिसके बाद पुलिस की तरफ से मामला दर्ज करने के बाद कार को ढूंढ़ने की कोशिश जारी है. कार चोरी की घटना के बाद से नार्थ कश्मीर में जारी अलर्ट पर हालांकि उन्होंने कुछ नहीं कहा मगर इतना ज़रूर बताया की ऐसे मामलों में अक्सर SOP के तहत कार्रवाई की जाती है और सुरक्षा बलों को अधिक एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है।

Related posts

मुजफ्फरपुर रेप कांड:आज जंतर-मंतर पर तेजस्वी यादव का कैंडल मार्च और धरना

rituraj

कोरोना की जंग जीतेगा भारत, पीएम मोदी कल करेंगे तीन कोरोन टेस्ट सेंटर्स का उद्घाटन..

Rozy Ali

गणतंत्र दिवसः सिंघु बाॅर्डर से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली, सेना ने भी परेड में दिखाया अपना जज्बा

Aman Sharma