featured देश

दिल्ली-एनसीआर में हो रही तेज बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, इन राज्यों में भी पारा लुढ़का

Weather Report: आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में हो सकती ह भारी बारिश, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार तड़के से आंधी के साथ तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।

आज सुबह दिल्ली का 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। लगातार बारिश होने की वजह से बेघर लोग रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे।

वहीं भारतीय मौसम विभाग ने ट्वीट किया है कि, पूरी दिल्ली और दिल्ली एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) करनाल, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, झज्जर, सोहाना, पलवल, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, बागपत (यूपी) और तिजारा (राजस्थान) में और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बर्फबारी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शिमला का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर के आसार हैं। आगामी तीन दिनों तक ठिठुरन बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें :-

8 जनवरी 2022 का पंचांग: शनिवार, जानें आज का राहुकाल और शुभकाल

Related posts

महाशिवरात्रि पर ॐ नमः शिवाय के मंत्र से गूंजा कोना कोना, भक्तिमय हुई काशी

Aditya Mishra

अखिल भारतीय सम्मेलन को विदेश मंत्री ने किया संबोधित, LAC पर तनाव को लेकर कहीं ये बात

Aman Sharma

सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने राजघाट पर दिया धरना

Rani Naqvi