Breaking News featured दुनिया

पास आते उत्तर और दक्षिण कोरिया, किम-जेई करेंगे शिखर वार्ता

03 3 पास आते उत्तर और दक्षिण कोरिया, किम-जेई करेंगे शिखर वार्ता

सोल। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जेई-इन की ओर से असैन्य क्षेत्र में 27 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसे कोरियाई शिखर वार्ता नाम दिया गया है। दरअसल कोरियाई युद्ध के बाद उत्तर और दक्षिण कोरिया के नेताओं के बीच में ये पहली मुलाकात है, जिसके चलते पूरी दुनिया की नजरे इस शिखर वार्ता पर टिक गई है। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच में होने वाली शिखर वार्ता की रुपरेखा को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच में घंटों बातचीत हुई। 03 3 पास आते उत्तर और दक्षिण कोरिया, किम-जेई करेंगे शिखर वार्ता

किम-जोंग से मुलाकात को लेकर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जेई-इन का कहना है कि आज के कार्य स्तर की बैठक शिखर वार्ता के प्रोटोकॉल, सुरक्षा उपायों और मीडिया कवरेज को तय करने को लेकर है। शिखर वार्ता दक्षिण कोरिया के पनमुनजोमल गांव के पीस हाउस में होगी। ये दोनों देशों की सीमा पर दक्षिण कोरिया में स्थित है। सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्ष पहली बार बैठक के लाइव प्रसारण करने पर भी चर्चा कर सकते हैं। वर्ष 2000 और 2007 में हुई शिखर वार्ता को रिकॉर्ड कर बाद में प्रसारित किया गया था।

Related posts

Barish Update UP: पश्चिमी यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Shailendra Singh

SBI के नये नियम आज से लागू, डेबिट कार्ड धारक एक दिन में निकाल पाएंगें सिर्फ 20 हजार रुपये

mahesh yadav

हेमंत सोरेन ने ली रांची में झारखंड के 11वें सीएम के रूप में शपथ, जाने किसे कौन सा पद मिला

Rani Naqvi