December 11, 2023 11:28 am
मनोरंजन

‘नूर’ ने सोनाक्षी को याद दिलाए ‘लुटेरा’ की शूटिंग के दिन

sonakshi 'नूर' ने सोनाक्षी को याद दिलाए 'लुटेरा' की शूटिंग के दिन

मुंबई । कई सालों पहले आई विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘लुटेरा’ में रणवीर सिंह की जोड़ीदार रही सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘नूर’ के साथ जोड़कर ‘लुटेरा’ को याद कर रही हैं और इसकी वजह भी बताती हैं कि लुटेरा के बाद नूर उनकी दूसरी फिल्म है, जो किसी उपन्यास पर आधारित है।

sonakshi 'नूर' ने सोनाक्षी को याद दिलाए 'लुटेरा' की शूटिंग के दिन

‘लुटेरा’ एक बंगाली उपन्यास पर थी और ‘नूर’ एक पाकिस्तानी पत्रकार को लेकर लिखी गई किताब पर आधारित है। सोनाक्षी ‘लुटेरा’ की परफॉरमेंस को अपने करियर की बेहतरीन परफॉरमेंस मानती हैं और उम्मीद करती हैं कि ‘नूर’ भी उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में एक होगी। इन दोनों फिल्मों को लेकर सोनाक्षी एक और किस्सा बताती हैं कि किस तरह से एक बार किसी ज्योतिषी ने उनको किताबों से दूर रहने की सलाह दी थी, तो वे इसे समझ नहीं पाई थीं। उनको लगा था कि धार्मिक किताबों को लेकर ये कहा जा रहा है, इसलिए उन्होंने इसे अनदेखा किया। बाद में उनको ताकीद की गई कि वे किताबों पर आधारित फिल्म में काम न करें, लेकिन उन्होंने इसे भी खारिज कर दिया। उनका मानना है कि ये दोनों फिल्में मेरे दिल के बेहद करीब हैं और हमेशा रहेंगी।

Related posts

कोलकाता: बीजेपी के मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने भरी हुंकार, कहा- ‘मैं कोबरा हूं, पानी का सांप नहीं’

Sachin Mishra

जानिए: क्यों खाई शाहरुख खान ने विधायक जयंत पाटिल की डांट

Rani Naqvi

आज की रात भी जेल में गुजारेंगे आर्यन खान, कल होगी रिहाई, जानिए, कहां फंसा पेंच?

Saurabh