featured देश

ड्रग तस्करी मामले में ममता कुलकर्णी के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वॉरंट

mamta ड्रग तस्करी मामले में ममता कुलकर्णी के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वॉरंट

नई दिल्ली। बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। ठाणे की अदालत ने विक्की और ममता दोनों के खिलाफ ड्रग तस्करी मामले में वॉरंट जारी किया है। दोनों ही फिलहाल कीनिया में रहते है इसलिए दोनों को भारत वापस लाने की तैयारी की जा रही है।

mamta ड्रग तस्करी मामले में ममता कुलकर्णी के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वॉरंट

दोनों को वापस लाने के लिए ठाणे पुलिस अब इंटरपोल के जरिए दोनों को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है। ठाणें के एंटी नार्कोटिक्स सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल वालझाड़े ने बताया की इस मामले से जुड़े चार आरोपियों के घरों और प्रोपर्टी की तलाशी की जा रही है।

दरअसल, इस ड्रग तस्करी मामले के बारे में ठाणे पुलिस ने अप्रेल 2016 में पता लगाया था। सोलापुर की एक कंपनी में छापा मारकर करीब 23 टन इफेड्रिन पाउडर भी जब्त किया था। इसी मामले में गुजरात के एक पूर्व विधायक के बेटे किशोर राठोर के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस का कहना है की किशोर राठोर ही एक अहम कड़ी है जो विक्की गोस्वामी और ममता कुलकर्णी से सीधे संपर्क में था। साथ ही बता दें की ममता कुलकर्णी खुद पर लगे आरोपों को गलत बता रही है। लेकिन ठाणें पुलिस ने दावा किया है की ममता ड्रग्स तस्करी से जुड़ी जरुरी मीटिंग्ज में शामिल होती थी।

ममता पर एक आरोप यह भी है की वो विक्की के इस कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद भी करती थी। इसी मामले में अब उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट निकाल उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Related posts

वरुण गांधी ने चुनाव आयोग को बताया ‘दंतहीन बाघ’

Pradeep sharma

AAP की डूब रही पंजाब में लुटिया, नेताओं ने जताई चिंता

Vijay Shrer

मुंबई से गोवा आए कॉर्डेलिया क्रूज में 66 यात्री कोरोना संक्रमित

Rahul