September 11, 2024 3:02 am
featured देश यूपी राज्य

महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

नई दिल्ली:योगी सरकार में महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल जोशी की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है।

 

joshi महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीःभारतीय वायुसेना दिवस पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने किया प्रदर्शन
आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी, दिल्ली में पेट्रोल 82 के पार

 

आपको बता दें कि लखनऊ के वजीरगंज थाने में वर्ष 2010 में यह मुकदमा तब दर्ज हुआ था, जब रीता बहुगुणा जोशी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थीं। मामले में कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीरा सिंह के साथ रीता बहुगुणा जोशी पर आरोप है कि उन्होंने धारा 144 लागू होने के बाद शहीद पथ पर सभा की और उसके बाद भीड़ के साथ विधानसभा में कूच करने निकल पड़ीं। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बवाल, तोड़फोड़ व आगजनी हुई थी।

 

मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश ने कहा कि 14 फरवरी 2011 को कोर्ट ने संज्ञान लेकर समन जारी किया। उसके बाद नियत तारीख पर कई समन जारी हुए। 18 अगस्त 2017 को दस हजार रुपए का जमानती वारंट जारी हुआ। 17 सितम्बर 2018 तक 12 तारीखों पर भी यही जमानती वारंट जारी हुआ लेकिन आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। मुकदमें का शीघ्र निस्तारण आरोपियों के कोर्ट में उपस्थित हुए बिना संभव नहीं है इसलिए गैर जमानती वारंट जारी किया जाना उचित, युक्तियुक्त प्रासंगिक, समीचीन, विधिक व न्यायहित में होगा।

 

वहीं कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि जोशी मुकदमे के त्वरित निस्तारण में सहयोग करेंगी और न्यायिक प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करेंगी। कोर्ट ने चेतावनी भी दी है कि इन शर्तोँ का पालन नहीं करने पर विधिसंगत कार्यवाही की जा सकेगी।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःफिल्मांकन को लेकर सूबे में अपार संभावनाएं
उत्तराखंडःपर्यटन के लिहाज से देवभूमि नैसर्गिक डेस्टिनेशन

 

By: Ritu Raj

Related posts

शिव योगी मौनी महाराज की अनूठी हठयोग साधना देख भक्त रह गए हैरान

sushil kumar

Aaj Ka Rashifal: 10 जुलाई को इन राशियों पर होगी सूर्यदेव की कृपा, जानें आज का राशिफल

Rahul

गिरफ्तारी से बचने के लिए चोर ने कराई थी प्लास्टिक सर्जरी, 4 साल बाद गिरफ्तार

Pradeep sharma