बिहार

बिहार में 35 जिलों की 101 नगर पालिकाओं के लिए अधिसूचना जारी

evm machine बिहार में 35 जिलों की 101 नगर पालिकाओं के लिए अधिसूचना जारी

पटना। बिहार में 35 जिलों के 101 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है जो कि चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही समाप्त होगी।

evm machine बिहार में 35 जिलों की 101 नगर पालिकाओं के लिए अधिसूचना जारी

नगरपालिका चुनाव 2017 के तहत 7 नगर निगम, 31 नगर परिषद और 63 नगर पंचायतों का चुनाव कराया जाना है। नगर निगम चुनाव की अधिसूचना अलग से 29 अप्रैल को जारी की जायेगी। ये चुनाव 2 चरणों संपन्न होगा। जिसके पहले चरण में 7 नगर निगम, 31 नगर परिषद और 63 नगर पंचायतों में 21 मई को वोट डाले जाएंगे। इन चुनावों के लिए पहले चरण का नामांकन 27 अप्रैल तक किया जाएगा , नामांकन पत्रों की जांच 28 अप्रैल, नामांकन वापसी 2 मई तक होगा। तो वहीं वोटिंग 21 मई और काउंटिंग 23 मई को होगी।

Related posts

भाजपा और नीतीश के बीच नजदीकी बढ़ने पर लालू का बयान

Anuradha Singh

विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा सोनपुर मेला

Anuradha Singh

लालू ने दिया सुशील को आश्वासन, धूम-धाम से कीजीए अपने बेटे का विवाह तेजप्रताप नहीं करेगा हंगामा

Breaking News