Breaking News featured देश राज्य

LokSabhaElection: आज से द्वतीय चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

election mission2019 2 LokSabhaElection: आज से द्वतीय चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों के लिये होने वाले मतदान के लिये मंगलवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। इस चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-काश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, पुड्डुचेरि की सीटों पर मतदान होगा।
अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण के लिये नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 मार्च है। लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है।

उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर भी दूसरे चरण में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मंगलवार से नगीना (सुरक्षित), अमरोहा, बुलंदशहर (सुरक्षित), अलीगढ़, हाथरस (सुरक्षित), मथुरा, आगरा (सुरक्षित) तथा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीटों पर नामांकन होगा। ये सीटें बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा व एटा जिले में पड़ती हैं।

इन क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी और 29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 29 मार्च को ही शाम 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची फाइनल कर दी जाएगी। इन सीटों पर मतदान 18 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। दूसरे चरण में नामांकन के लिए कुल 4 कार्य दिवस ही होंगे। 20 व 21 मार्च को होली, 23 मार्च को शनिवार तथा 24 मार्च को रविवार का अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं होगा।

Related posts

आईजीआई एयरपोर्ट पर 39.14 लाख रुपये के साथ 4 कश्मीरी गिरफ्तार

Trinath Mishra

मध्य प्रदेश में डेंगू, वायरल फ़ीवर का कहर जारी, 179 को हुआ डेंगू, वायरल फीवर की कोई गिनती नही

Rani Naqvi

मथुरा यम द्वितीया पर्व आज, सुरक्षा के कि गए पुख्ता इंतजाम

Rani Naqvi