Breaking News यूपी

प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के लिए आज भरा जाएगा नामांकन, 10 जुलाई को मतदान

प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के लिए आज भरा जाएगा नामांकन, 10 जुलाई को मतदान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान आने वाले 10 जुलाई को होगा, लेकिन उसके पहले नामांकन प्रक्रिया गुरुवार 8 जुलाई को पूरी की जाएगी।

सुबह 11:00 बजे शुरू होगा

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी अपना नामांकन गुरुवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कर सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करना होगा। नामांकन के बाद सभी पत्रों की जांच की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव संपन्न होने के बाद अब ब्लॉक प्रमुख की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बीते 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी में 67 सीटें जीतकर यूपी में एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया।

9 जुलाई तक नामांकन वापसी

जिन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, उनके लिए 9 जुलाई सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है। उसके बाद बचे हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य उम्मदीवारों की किस्मत का फैसला 10 जुलाई को होगा। कुल 825 क्षेत्र पंचायत में यह प्रक्रिया पूरी होगी।

Related posts

बाराबंकी- घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ा, नेपाल से पानी छोड़ने पर बढ़ सकती हैं दिक्कतें

Breaking News

अखिलेश यादव नहीं चाहते आजम खान आएं जेल से बाहर, फसाहत अली ने कह डाली ये बड़ी बात

Rahul

लखनऊ: सिबगतुल्लाह अंसारी-अंबिका चौधरी की हुई सपा में वापसी, अखिलेश यादव की मौजूदगी में ग्रहण की सदस्यता   

Shailendra Singh