featured यूपी

नोएडा पुलिस ने किया एटीएम हैक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने किया एटीएम हैक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगरः नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एटीएम मशीन को हैक करके लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग से जुड़े 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग एटीएम मशीन के साथ टेक्निल छेड़छाड़ करके रुपए निकाल लेती थी।

नोएडा पुलिस ने इस गैंग के पास से 18,675 रुपए, 54 डेबिट कार्ड, 3 मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एटीएम हैक करके निकालते थे पैसा

दरअसल, नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर किस्म के गैंग का पर्दाफाश किया है, जो एटीएम मशीन में टेक्निकल छेड़छाड़ के जरिए रुपए निकालती थी। एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गैंग अपने जानकारों से उनके बैंक के डेबिट कार्ड कमीशन पर लेता था और फिर उनके खातों में अपने पैसे डलवाकर उसे एटीएम मशीन से टेक्निकल छेड़छाड़ के जरिए हैक करके निकाल लेते थे।

RBL एटीएम को बनाते थे निशाना

डीसीपी ने बताया कि ये गैंग हैक होने के बाद निकाला गया पैसा अपने आप एटीएम में वापस होना दिखाई देता था, जिसके बाद ये लोग कस्टमर केयर पर फोन कर के पैसा वापस अपने खाते में मंगवा लेते थे। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के लोग ज्यादातर आरबीएल बैंक के एटीएम को निशाना बनाते थे, क्योंकि आरबीएल बैंक में पैसे तुरंत बिना किसी जांच के वापस आ जाते थे।

Related posts

नागरिकता कानून को लेकर जामिया में प्रर्दशन, यूपी के 6 जिलों में धारा 144 लागू

Rani Naqvi

भाजपा विधायकों को टिकट दिलाने में बूथ कमेटियों का होगा अहम रोल, जानें कैसे होगा टिकट वितरण

Aditya Mishra

आज से शुरू हो रही है आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक, विपक्षी नेताओं को किया आमंत्रित

mahesh yadav