देश featured राज्य

एनसीआर का सबसे लंबा मेट्रो रूट का ट्रायल शुरू, ये होगा मेट्रो स्टेशन

aqua line metro एनसीआर का सबसे लंबा मेट्रो रूट का ट्रायल शुरू, ये होगा मेट्रो स्टेशन

 

नई दिल्ली।  नोयड़ा से ग्रेटर नोएडा तक एक्वा लाइन मेट्रो बनकर तैयार हो गया है। आपको बता दें कि ये एनसीआर का सबसे लंबा मेट्रो रूट होगा जिसका नोएडा सेक्टर-71 से लेकर ग्रेटर नोएडा डिपो (29.707 किलोमीटर) तक सोमवार से मेट्रो का ट्रायल शुरू किया गया है। अब नवंबर में लोगों के लिए इसका अाधिकारिक संचालन शुरू किया जा सकता है।

एक्वा लाइन मेट्रो
एक्वा लाइन मेट्रो

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर सितंबर-2018 से आम लोगों के लिए मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा को देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसके संचालन की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी के तहत एनएमआरसी ने सोमवार को पूरे ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है।

अगले चरण में शुरू होगा संचालन

आपको बता दें कि इस सप्ताह से पूरे ट्रैक पर ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। सोमवार सो डिपो स्टेशन से पूरे ट्रैक के लिए ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है। दोपहर करीब 12 बजे डिपो स्टेशन से पहली मेट्रो ट्रेन, ट्रायल रन पूरा कर नोएडा के सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पर 2 बजे पहुंची। ट्रायल रन दोनों तरफ के ट्रैक पर किया जा रहा है, ताकि संचालन से पहले की पूरी प्रक्रिया पूरी की जा सके। उन्होंने बताया कि पूरे रूट पर ट्रायल रन शुरू होना एक्वा लाइन मेट्रो का अहम चरण है। इसकी अगला चरण केवल संचालन शुरू करना ही होगा।

ड्राइवर रहित होगी ये मेट्रो

एनएमआरसी का प्रयास है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप लोगों को जल्द से जल्द मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. मालूम हो कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर चलने वाली मेट्रो ड्राइवर रहित है। लिहाजा इसका संचालन शुरू करने से पहले सुरक्षा के लिहाज से हर बारीकी की जांच की जाएगी। ट्रायल रन के दौरान पूरे ट्रैक का परीक्षण होगा। साथ ही ऑटोमेटिक संचालन शुरू करने के लिए कंप्यूटराइज डाटा लिया जाएगा। इस दौरान मेट्रो ट्रैक पर बिजली आपूर्ति के लिए लगी ओएचई लाइन की भी जांच की जाएगी।

 एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशन

नोएडा सेक्टर-71 नोएडा सेक्टर-50 नोएडा सेक्टर-78 नोएडा सेक्टर-101 नोएडा सेक्टर-81 दादरी रोड नोएडा सेक्टर-83 नोएडा सेक्टर-137 नोएडा सेक्टर-142 नोएडा सेक्टर-143 नोएडा सेक्टर-144 नोएडा सेक्टर-145 नोएडा सेक्टर-146 नोएडा सेक्टर-147 नोएडा सेक्टर-148 नॉलेज पार्क -2 परी चौक अल्फा-एक डेल्टा-एक जीएनआईडीए आफिस डिपो स्टेशन

ये भी पढ़ें-

दिल्ली मेट्रो ने वसूला 38 लाख रुपये का जुर्माना, आरटीआई में हुआ खुलासा

मेट्रो में सवार होकर, दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी

Related posts

आर्यन को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान को मिली राहत, बेटे की चिंता में खाना पीना किया था कम

Rahul

20 दिसंबर 2021 का राशिफल: कन्या राशि के जातकों को आज करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना,जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

कंगना रनौत ने कृषि कानून समर्थकों को बताया देशभक्त, जानें अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में क्या कहा

Aman Sharma