September 11, 2024 2:45 am
Breaking News featured देश बिहार

बिहारः भगवान भरोसे कोरोना वैक्सीनेशन, ANM ने बताया नहीं मिली वैक्सीन देने की ट्रेनिंग

75d0ca10 9767 437f 8be7 049075ffd461 बिहारः भगवान भरोसे कोरोना वैक्सीनेशन, ANM ने बताया नहीं मिली वैक्सीन देने की ट्रेनिंग

कटिहार। जैसा कि सभी जानते है आज देश में कोरोेना वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए की। इसके साथ सभी राज्यों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी बीच बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। कटिहार के सदर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैनात की गई एएनएम का कहना है कि उन्हें कोरोना का टीका किस तरह देना है, उसकी ट्रेनिंग नहीं दी गयी है। इसके साथ ही देश के 3006 सेंटर पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जिसके चलते बिहार में भी कुल 300 केंद्रों पर टीकाकरण की शुरुआत कर दी गयी है।

वैक्सीन देने की नहीं मिली कोई ट्रेनिंग-

बता दें कि कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगनी बहुत जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। दूसरी डोज लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध जरूरी शक्ति विकसित हो पाएगी। वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो रहा है। इसी क्रम में कटिहार के सदर में ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने बताया कि टीकाकरण कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। लेकिन काम कर लेंगे। कैसे होगा यह पता नहीं, देखते हैं। वहीं इस संबंध में जब कटिहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डीएन पांडेय ने से पूछा गया तो वह बात को टालते नजर आएं। उन्होंने ने कुछ भी स्पष्ट कहने से इनकार किया।

Related posts

नवजोत सिंह सिद्धू कब लेंगे सन्यास, क्योंकि राहुल गांधी तो अब हार गए

bharatkhabar

69000 शिक्षकों की भर्ती हुई क्लीयर, जानिए हाईकोर्ट ने किसकी खोली किस्मत..

Mamta Gautam

किसानों के प्रोटेस्ट से बवाल, कहीं आंसू गैस के गोले तो कहीं पानी की बौछार

Hemant Jaiman