Breaking News featured देश

दिल्ली एमसीडीः बीजेपी वर्तमान पार्षद, उनके रिश्तेदारों को नहीं देगी टिकट

delhi दिल्ली एमसीडीः बीजेपी वर्तमान पार्षद, उनके रिश्तेदारों को नहीं देगी टिकट

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर भाजपा ने आज बड़ा एलान किया है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि भाजपा वर्तमान पार्षद को टिकट नहीं देगी, न ही उसके किसी रिश्तेदार को टिकट दिया जाएगा। मनोज तिवारी ने कहा है कि उन्होंने कहा पार्टी ने बहुत सोच-समझकर यह निर्णय किया है। हालांकि इस बयान से बीजेपी पार्षदों का क्या कहना है वह आज संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बीजपी पार्षद के आंसुओं ने बता दिया है।

delhi दिल्ली एमसीडीः बीजेपी वर्तमान पार्षद, उनके रिश्तेदारों को नहीं देगी टिकट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भाजपा कार्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा के लोग पद के लिए काम नहीं करते हैं। सभी को नए लोगों के राजनीति में आने का स्वागत करना चाहिए। सभी को योग्यता के अनुसार ही टिकट मिलेगा। तिवारी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा के फैसले से पुराने लोगों को तकलीफ हो सकती है लेकिन नए लोगों को भी मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा पार्टी के इस फैसले से अब परिवारवाद नहीं रहेगा।

ईवीएम मशीन पर उठाए गए एक सवाल के जबाब में मनोज तिवारी ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी चाहती है कि एमसीडी के चुनाव वैलेट पेपर पर हो, इससे यह साफ होता है कि जो उनके 67 विधायक है, पार्टी उनका इस्तीफा दिलवाए और फिर एमसीडी चुनाव में ईवीएम मशीन की जगह वैलेट पेपर पर चुनाव करवाए। आपको बता दें कि दिल्ली के तीनों नगर निगम में भाजपा सत्तारूढ़ है, और अप्रैल में दिल्ली एमसीडी के चुनाव होने हैं।

Related posts

स्पेशल कोर्ट ने भेजा नोटिस, पेश नहीं होने पर विजय माल्या पर लगेगा ‘भगोड़े’ का टैग,

mohini kushwaha

अल्मोड़ा: आज भी टेक्नोलॉजी से दूर हैं पहाड़, ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चे जाते हैं चोटियों पर

Saurabh

मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया नहाते हुए वीडियो

Shailendra Singh