featured देश

जलीकट्टू पर तमिलनाडु के कानून पर स्टे नहीं

Supreme Court जलीकट्टू पर तमिलनाडु के कानून पर स्टे नहीं

नई दिल्ली । जलीकट्टू मामले पर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की इस बात के लिए खिंचाई की कि प्रदर्शनों के दौरान कानून व्यवस्था का पालन नहीं हुआ । कोर्ट ने तमिलनाडु के वकील को निर्देश दिया कि वे तमिलनाडु सरकार को कहें कि कानून का पालन हर हाल में होना चाहिए । हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने जलीकट्टू के तमिलनाडु सरकार के नए कानून पर कोई रोक नहीं लगाई है लेकिन इस कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया ।

Molestation case the Supreme Court upheld the conviction of former Haryana DGP जलीकट्टू पर तमिलनाडु के कानून पर स्टे नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया और 6 हफ्तों में जवाब मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने जलीकट्टू को अनुमति देने के केंद्र सरकार के 7 जनवरी, 2016 के नोटिफिकेशन को वापस लेने की मंजूरी दे दी ।सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब हमने जलीकट्टू के आयोजन पर रोक लगा रखी थी तो आपने इसके आयोजन के लिए हो रहे प्रदर्शनों की अनुमति क्यों दी ? जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने तमिलनाडु के वकीलों से कहा कि आप अपनी सरकार से कहें कि सभ्य समाज में कानून का पालन होना चाहिए । हम ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं कर सकते । तमिलनाडु के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सभी प्रदर्शन शांतिपूर्ण थे । इस पर जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि इस प्रदर्शन में चार लोगों की मौत हुई है ।

आपको बता दें कि 25 जनवरी को एनिमल वेलफेयर बोर्ड और अन्य ने तमिलनाडु सरकार द्वारा जलीकट्टू को वैध ठहराने के लिए कानून बनाने की कोशिशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है । बोर्ड का कहना है कि जलीकट्टू एक क्रूर परंपरा है और कानून के खिलाफ है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बैन कर रखा है । याचिका में कहा गया है कि 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि जल्लीकट्टू में जानवरों पर अत्याचार होता है और राज्य में जल्लीकट्टू को इजाजत नहीं दी जा सकती।

Related posts

शिवसेना का बीजेपी पर वार, ‘विस्तार के लिए नहीं मिला कोई न्योता’

Pradeep sharma

अंतरिक्ष की सैर कर लौटे अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस, रचे कई इतिहास-देखें वीडियो

pratiyush chaubey

यूपी ATS ने की आतंकी की धरपकड़, कई दस्ताबेज जब्त

Pradeep sharma