featured Breaking News देश

कश्मीर पर बैठक: बातचीत को तैयार लेकिन देश की सुरक्षा से समझौता नहीं

All Party कश्मीर पर बैठक: बातचीत को तैयार लेकिन देश की सुरक्षा से समझौता नहीं

नई दिल्ली। कश्मीर को लेकर बुधवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई, गृह मंत्रालय ने बैठक में शामिल नेताओं के सुझावों को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक संसद भवन परिसर में हुई। जानकारी के अनुसार, इस दौरान कश्मीर के हालात के साथ-साथ अलगाववादियों को लेकर सरकार ने अगले कदम और रणनीति पर चर्चा की।

All Party

केंद्रीय एवं राज्य सरकारों से सभी से बातचीत करने के लिए कहा लेकिन साथ ही जोर दिया कि राष्ट्रीय संप्रभुता के मुददे पर कोई समक्षौता नहीं हो सकता। बैठक के बाद जारी किए गए बयान में राज्य के लोगों से हिंसा छोड़ने और बातचीत एवं चर्चा के जरिये सभी मुददों का हल करने की अपील की गई है। सभी दलों ने केंद्र तथा राज्य सरकार से आग्रह किया कि वो राज्य में शांति बहाली के लिए सभी पक्षों से बात करे।

प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि बैठक में इस बात पर सभी पार्टियों ने सहमति जताई की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संप्रभुता पर कोई समझौता नहीं होगा।

Related posts

नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर की गोवा में आपात लैंडिंग, सभी लोग सुरक्षित

shipra saxena

जम्मू: कालूचक और कुंजवनी में फिर उड़ते दिखे 2 ड्रोन, अलर्ट जारी

Rahul

दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से बरखा शुक्ला ने दिया इस्तीफा

Nitin Gupta