featured दुनिया देश

दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं जो भारत की ओर आंख उठाए- राजनाथ सिंह

power in world, disturb india, central minister, rajnath singh, china war

नई दिल्ली। इन दिनों भारत और चीन के बीच खासा तनातनी का माहौल देखा जा रहा है। आए दिन इस मुद्दे पर कोई ना कोई नया मामला सामने आता रहता है। लेकिन दोनों देशों के बीच का समाधान मिलकर निकलेगा, यह कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का। सोमवार को आईटीबीपी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा है कि भारत की तरफ से कभी भी हमला नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जवानों द्वारा देश की सुरक्षा के लिए दमखम दिखाया जाता है।

power in world, disturb india, central minister, rajnath singh, china war
rajnath singh

इस दौरान राजनाथ सिंह ने यह स्पष्ट तौर पर कहा है कि पेंगोंग में चीनी सैनिकों द्वारा 15 अगस्त को घुसपैठ की कोशिश की गई थी। राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए बताया है कि चीनी सैनिकों ने जब घुसपैठ करने की कोशिश की थी तो भारतीय जवानों ने उन्हें रोका था और इस दौरान झड़प भी हो गई थी। उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान वह आईटीबीपी के साथ सेना के जवान भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा है कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है और जल्द डोकलाम विवाद पर हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा है कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं और चीन की तरफ से भी शांति के लिए कदम उठाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा है कि दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जोकि भारत पर आंख उठा कर भी देख सके। राजनाथ सिंह के अनुसार भारत ने कभी भी हमला नहीं किया है और भारत ती तरफ से अपनी सीमाएं भी नहीं बढ़ाई जाती है।

Related posts

देव दीपावली पर काशी में दिखा भव्य नजारा, देखें तस्वीरें

Rahul

पाक उच्चायोग की सैलरी पर ‘नोटबंदी की मार’

Rahul srivastava

जैश आतंकी ने की थी अजीत डोभाल के ऑफिस की रेकी, खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Yashodhara Virodai