featured देश

आदित्य ठाकरे के डिप्टी सीएम बनने पर नहीं आपत्ति, सीएम मैं ही रहूंगा: फडणवीस 

devendra fadnavis आदित्य ठाकरे के डिप्टी सीएम बनने पर नहीं आपत्ति, सीएम मैं ही रहूंगा: फडणवीस 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तेज हुई राजनीतिक गतिविधियों के बीच देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं और जीत के बाद भी वही बनेंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्हें कोई एतराज नहीं है। 

बता दें कि सोमवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना का अटूट गठबंधन है और दोनों साथ चुनाव लड़ रहे हैं। वह केवल भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं हैं, बल्कि शिवसेना के भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि किसी को शक नहीं हैं कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा!

पीएमसी बैंक घोटाले के सवालों पर उन्होंने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज है। जो भी हमारे अधिकार क्षेत्र में था, हमने किया है। आगे के लिए भी हम यही कह रहे हैं कि पीएमसी घोटाले के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। मालूम हो कि सीएम फडणवीस ने पिछले दिनों पीएमसी बैंक के उपभोक्ताओं से कहा था कि चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण वह इस विषय पर कोई ठोस आश्वासन तो नहीं देंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस विषय पर बात करेंगे। 

सीएम फडणवीस ने कहा कि ये हमारा देश है, हम देश की बात नहीं करेंगे तो कौन करेगा। राष्ट्रवाद हमारे खून में है। दुनिया भर में यदि देश का सम्मान होता है, हमारे प्रधानमंत्री का सम्मान होता है, तो हमें गर्व होता है और हर देशवासी को गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधीजी हमारे राष्ट्रपिता हैं और रहेंगे, लेकिन ये जो नये भारत का निर्माण हुआ है, नरेंद्र मोदी इस नवभारत के राष्ट्रपिता हैं। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि लोगों को मानने और न मानने की अपनी आजादी है। 

Related posts

खुशखबरी! भारत में सस्ती भी मेडिकल की पढ़ाई, प्राइवेट कॉलेज की फीस में हुआ बड़ा बदलाव, NMC ने जारी की नई गाइडलाइन

Neetu Rajbhar

त्रिपुरा में भारत मां के बलबूते सत्ता पाने की तैयारी में बीजेपी, बनाया ऐसा चित्र

Breaking News

साध्वी प्रज्ञा का प्रचार करने के लिए भोपाल में साधुओं ने डाला डेरा, गहमागहमी का दौर शुरू

bharatkhabar