Breaking News यूपी

यूपी में अब नहीं होगा लॉकडाउन, हटाई गई साप्ताहिक बंदी

उत्तर प्रदेश के सभी जिले अनलॉक, नई गाइड लाइन के साथ लॉकडाउन खत्म

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम 9 के साथ बैठक में बड़ा ऐलान किया। इसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश में अब साप्ताहिक बंदी पूरी तरह से हटा दी जाएगी। संक्रमण का प्रसार न हो, इसके लिए हफ्ते में एक दिन सप्ताहिक बंदी होती थी लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद इसे भी हटा दिया गया है।

नये आदेश में कहा गया है कि रविवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी अब नहीं होगी। बाजारों में पुराने तरीके से व्यवस्था लागू हो जाएगी। हालांकि अभी भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा, उचित दूरी का पालन भी सभी लोगों को करना होगा। कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे बिल्कुल खत्म हो रही है, स्कूल कॉलेज भी खुलने लगे हैं। व्यापार ज्यादा प्रभावित न हो इसके लिए सभी गतिविधियों को संचालित करने पर जोर दिया जा रहा है।

आने वाले 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है, इसके पहले लॉकडाउन से राहत दे दी गई है। रक्षाबंधन को प्रदेश सरकार अतिरिक्त बस चलाने की भी तैयारी कर रही है। आने-जाने वाले लोगों को समय रहते साधन मिल जाए, यही प्राथमिकता है। महिलाओं इस दिन मुफ्त में यात्रा करने का मौका मिलेगा।

Related posts

महाशिवरात्रि पर बाबा काशी विश्वनाथ को नहीं कर पाएंगे स्‍पर्श, पढ़िए दिशा-निर्देश

Shailendra Singh

न्यू कैपिटल ऑफ अमरावती में बनेगी मीडिया और फिल्मसिटी सीएसएल के कार्यक्रम में बोले सीएम नायडू

piyush shukla

Modi vs Yogi: ए के शर्मा पर खींचतान का होगा ये असर!

sushil kumar