दुनिया

अमेरिका के न्यायमंत्रालय ने किया साफ, ओबामा ने नहीं कराया था ट्रंप का फोन टैप

evidence, barack obama, wiretapp, trump, tower, us, justice department

वॉशिंगठन। अमेरिका के न्यायमंत्रालय ने इस बात को साफ कर दिया है कि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि साल 2016 में बराक ओबामा ने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप के फोन को टैप कराया था। मंत्रालय ने सरकारी निगरानी संस्था अमेरिका ओवरसाइड के सूचना की स्वतंत्रता संबंधी अनुरोध पर शुक्रवार को अदालत में अपना जवाब दायर करते हुए कहा कि एफबीआई और राष्ट्रीय सुरक्षा डिवीजन इस बात की पुष्टी करता है कि 2017 में किसी भी फोन को टैप करने का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। दरअसल एनएसडी न्याय मंत्रालय का एक विभाग है।

evidence, barack obama, wiretapp, trump, tower, us, justice department
barack obama wiretapp trump

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 4 मार्च को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बराक ओबामा पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने फोन टैप कराने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने कहा था कि अभी पता चला कि ओबामा ने जीत से थोड़ा पहले ट्रंप टॉवर में मेरा फोन टैप कराया। यह सबूतों के बिना कदम उठाना है। उन्होंने कहा था कि पवित्र चुनावी प्रक्रिया में मेरे फोन टैप कराकर राष्ट्रपति ओबामा ने कितना गिरा हुआ काम किया है। यह निक्सन:वाटरगेट है। वह बुरे व्यक्ति हैं। ट्रंप के पूर्व प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने इस दावे का बचाव किया था और ‘फॉक्स न्यूज’ की रिपोर्ट के हवाले से आरोप लगाया था कि ब्रिटेन की जीसीएचक्यू खुफिया एजेंसी ने ओबामा के लिए फोन टैप किए।

Related posts

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की शांति वार्ता आज, तुर्की के इस्तांबुल पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

Rahul

राहुल गांधी रविवार को बहरीन में एनआरआई कॉन्क्लेव में शामिल होंगे

Rani Naqvi

मकान में गैस पाइपलाइन विस्फोट से सात की मौत

Trinath Mishra